Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

मुजफ्फरनगर में मिले कोरोना के 93 नये मरीज

  • 35 मरीजों को ठीक होने पर किया गया डिस्चार्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या 841 हुई

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जनपद में शुक्रवार को फिर से कोरोना संक्रमण ने अपना प्रकोप दिखाया है। हालांकि, गुरुवार की अपेक्षा कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या कम रही, लेकिन जिस तरह प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिससे कोरोना संक्रमण का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

शुक्रवार को जिला प्रशासन शासन द्वारा जारी की गयी कोरोना संक्रमण अपडेट के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार को 93 नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं। वहीं 35 कोरोना मरीजों को उपचार के बाद कोविड हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन की पाबंदी से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन नये आंकडों के साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 841 हो गयी है।

शुक्रवार को जिला प्रशासन को कुल 106 सेम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें कोरोना के 93 नये मरीज मिले। शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में चार आरटीपीसीआर, 80 रेपिड एंटीजेन टेस्ट, चार प्राईवेट लैब व चार मेरठ लैब की रिपोर्ट के अनुसार कुल 93 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

शुक्रवार को जो लोग पॉजिटिव पाये गये, उनमें चार नई मंडी, तीन ब्रह्मपुरी, दो उत्तरी सिविल लाइन, दो पुलिस कंट्रोल रूम, एक गाजावाली, दो मानसरोवहर कॉलोनी, छह सदर तहसील, एक खालापार, पांच रामपुरी, एक साउथ सिविललाइन, एक कृष्णापुरी, एक अंसारी रोड, एक भोपा रोड, एक महालक्ष्मी एनक्लेव, दो थाना सिविल लाइन, एक संतोष विहार, दो मल्हूपुरा, चार आनंद विहार सरकुलर रोड, एक सिविल लाइन, चार गांधी कॉलोनी, एक गंगारामपुरा, एक नयाबास, एक पंचशील कॉलोनी, एक जानसठ रोड, एक पुलिस लाइन व एक शिवपुरी, एक अबुपुरा, दो जानसठ रोड, एक इमामबाडा, एक पटेलनगर व एक हैदरनगर से कोरोना के मरीज शामिल है। वहीं राहत भरी बात यह है कि शुक्रवार को 35 कोरोना मरीजों के ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है।

  • पॉजिटिव 2455
  • ठीक 1601
  • एक्टिव 841
  • मौत 31
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img