Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

Baghpat News: अमीर वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता|

बिनौली: थाना क्षेत्र के सिरसलगढ़ गांव के अमीर वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर शव को फजलपुर सुन्दरनगर के जंगल में फेंक देने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनसे हत्या में प्रयुक्त तमंचा कारतूस भी बरामद किया हैं। दोस्तों ने बृहस्पतिवार को अमीर उम्र 20 वर्ष पुत्र महक सिंह वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के संबंध में मृतक के भाई अन्नू वाल्मीकि ने थाने पर गांव के ही नीरज पुत्र गुल्लू, मोंटू पुत्र तेजपाल और एक अज्ञात युवक के नामजद हत्या मुकदमा दर्ज कराया। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि अमीर को उसके नामजद दोस्त घर से शराब पिलाने के बहाने बुलाकर ले गये थे। एक महिला को लेकर मृतक के भाई का मोंटू से विवाद हो गया था, इसको लेकर इनमें अनबन चल रही थी। शराब पीने के दौरान इनमें हाथापाई हुई और मोंटू व नीरज ने अमीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने पुलिस जांच में तीन लोगों के नाम प्रकाश में आये। शनिवार को पुलिस ने नामजद निखिल उर्फ मोंटू पुत्र तेजपाल, सूरज पुत्र तेजपाल, अजय उर्फ छंगा पुत्र जितेंद्र, नितिन उर्फ पंडा पुत्र किरणपाल निवासी सिरसलगढ़ को गिरफ्तार कर लिया हैं। इनसे हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

America Tariff के फैसले पर भारत का जवाबी प्रहार, WTO में रखी जवाबी शुल्क लगाने की योजना

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका द्वारा स्टील...
spot_imgspot_img