- नए इलाकों में तेजी से पैर पसार रहा संक्रमण
- लोगों में दहशत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4320
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर में कोरोना पूरे उफान पर है। बुधवार को चार मरीजों की मौत हो गयी जबकि 124 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण की चपेट में आने वालों में बड़ा नाम जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह, मेडिकल की दो सीनियर स्टाफ नर्स, तीन पुलिस कर्मी, पांच हेल्थ वर्कर व दो सैन्य कर्मी भी शामिल हैं।
124 नए संक्रमितों समेत संक्रमण का कुल आंकड़ा अब 4320 जा पहुंचा है। जबकि मरने वालों की संख्या 124 हो गयी है। सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि कुछ नए इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
जबकि पुराने इलाकों की यदि बात की जाए तो मवाना रोड गंगानगर, शास्त्रीनगर, कंकरखेड़ा इलाकों में पहले की भांति कहर जारी है। कैंट के कई इलाकों में संक्रमण के केस आए हैं।
नए इलाकों में मैनापूठी, पूठखास, नौचंदी के किदवाईनगर, सरायलाल दास सेठ बीके माहेश्वरी कालेज इलाकों में केस आना खतरे की घंटी मानी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि संक्रमण जिस प्रकार से नए इलाकों में पहुंच रहा है, वो खतरे की घंटी है।
अभी तक कि यदि बात की जाए तो संक्रमण के लिए सबसे ज्यादा बदनाम इलाकों में मेडिकल शास्त्रीनगर व जागृति विहार, टीपीनगर के मुलतान नगर व मलियाना तथा किशनपुरा, कंकरखेड़ा के कई इलाके तथा इसी तर्ज पर रुड़की रोड के इलाकों को शुमार किया जाता रहा है, लेकिन बुधवार को जारी किए गए संक्रमण के अपडेट में नए इलाकों में दस्तक दी है।
हालांकि पुराने इलाकों की यदि बात की जाए तो गंगानगर मवाना रोड संक्रमित केसों का मिलना लगातार जारी है। मवाना रोड स्थित मीनाक्षीपुरम में तीन महिलाएं व प्राइवेट यूनिवर्सिटी गंगानगर, मीनाक्षीपुरम, गंगानगर, प्रीत विहार कालोनी मवाना, मवाना-मसूरी रोड पर संक्रमण के केस मिले हैं।
इसी तर्ज पर मेडिकल के जागृति विहार व गढ़ रोड समेत शास्त्रीनगर इलाके में संक्रमण के कई केस मिले हैं। इनमें मंसा देवी मंदिर के समीप जागृति विहार में नया केस पाया गया है। शास्त्रीनगर में गृहस्वामिनी, गढ़ रोड सोमदत्त विहार के दो बैंकर संक्रमित पाए गए हैं।
गढ़ रोड सोमदत्त सिटी में दो पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। टेलीफोन कालोनी व दशरथ पार्क शास्त्रीनगर में भी दो संक्रमित पाए गए हैं। सोमदत्त सिटी में एक अन्य महिला संक्रमित है।
जागृति विहार में एक पुलिस कर्मी संक्रमित मिला है। रतनकुंज शास्त्रीनगर में दो संक्रमित मिले हैं। रामपुरा शास्त्रीनगर में भी संक्रमित पाया है। तीन छात्र जागृति विहार में संक्रमित हैं।
सिविल लाइन के पुलिस लाइन में दो केस मिले हैं। नंगला बट्टू प्रगति नगर, पुरानी मोहनपुरी, शिवाजी रोड, प्रगति नगर संक्रमण की चपेट में हैं। कैंट इलाकों में लालकुर्ती, सदर तिलक पार्क, कैंटोनमेंट हॉस्पिटल, अरविंदपुरी सदर कैंट में केस मिले हैं।
रुड़की रोड पर पॉश कालोनी शीलकुंज, रॉयल पार्क पल्लवपुरम, अंसल कालोनी में एक बार फिर से दस्तक दी है। रुड़की रोड एकतापुरम निवासी जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह शामिल हैं।
जिन अन्य इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनमें खरखौदा बस स्टैंड, श्रद्धापुरी, नेहरूनगर, कोतवाली का बच्चा पार्क जीमखाना, लिसाड़ीगेट का फतेहल्लापुर रोड, किठौर का ललियाना, अंबेडकर नगर नई बस्ती, सुभारती कैंपस, देहलीगेट का सरायलाल दास इलाका संक्रमण की चपेट में हैं।
इनकी हुई मौत
मवाना के खिवाई गेट निवासी 62 वर्षीया महिला, वेस्टर्न कचहरी रोड निवासी 68 वर्षीय पुरुष, रॉयल पार्क पल्लवपुरम निवासी 36 वर्षीय महिला और हस्तिनापुर रामराज निवासी 70 वर्षीया महिला शामिल हैं।
परीक्षितगढ़ में महिला मिली संक्रमित
परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव तोहफापुर की एक महिला कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने महिला को मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र में कोरोना महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिन-पर-दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। नगर व देहात क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। क्षेत्र के गांव तोहफापुर निवासी महिला जगरोशनी ने प्राइवेट अस्पताल में कोरोना की जाच कराई। जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव आने पर परिवार के लोगों को होम क्वारंटाइन किया।
सीसीएसयू में एक और कोरोना पॉजिटिव
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक सप्ताह पहले जहां विश्वविद्यालय के सम्बन्धता विभाग में दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे।
वहीं, अब एक बार फिर से विश्वविद्यालय में कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है। फिर से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद विश्वविद्यालय को सैनिटाइज भी कराया गया है।
एक ही परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव
सरूरपुर क्षेत्र के मैनापूठी गांव में दो दिन पहले मिले कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क के मंगलवार को किए गए सैंपलिंग के बाद दो अन्य परिवार वाले भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके चलते अभियान दो दिन के अंदर पॉजिटिव संख्या बढ़कर चार हो गई है। जिसे लेकर गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर पॉजिटिव को शिक्षा विभाग की टीम ने कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। गौरतलब है कि मैनापूठी गांव में दो दिन पहले एक परिवार के सदस्य पॉजिटिव पाया गया था।
जिसके बाद उसके सम्पर्क की रेंडम सैंपल की गई। जहां से जांच रिपोर्ट बुधवार को आए तो तीन अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी जायसवाल ने बताया कि पॉजिटिवों को अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
सरधना के कैली गांव में बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव
सरधना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को हुई जांच में कैली गांव की एक बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई। क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
कोरोना केस की संख्या 100 से अधिक पहुुंच चुकी है। इसके अलावा पांच लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर लोगों की जांच कराई जा रही है।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 113 लोगों की जांच कराई गई। जिसमें कैली गांव की एक बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया।
इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि कैली में मिले पॉजिटिव अधेड़ के परिवार से बच्ची संक्रमित पाई है।
कोरोना से महिला की मौत
बहसूमा के कस्बा रामराज में बीते शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में कोरोना महिला की बुधवार शाम मेडिकल में मौत हो गई। महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि बीते शुक्रवार को कस्बा रामराज में चिकित्सकों द्वारा हुई कोरोना की जांच में महिला कमलेश (63) पॉजिटिव पाई गई थी।
जिसके बाद उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया था। जहां पर बुधवार शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला के शव का अंतिम संस्कार सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट में कर दिया है।
ट्रोमा सेंटर और ओपीडी की दो स्टाफ नर्स परिवार सहित संक्रमित
मेरठ मेडिकल कालेज के ट्रोमा सेंटर व ओपीडी की स्टाफ नर्स परिवार सहित संक्रमित पायी गयी हैं। हैरानी तो इस बात की है कि कैंपस में तेजी से संक्रमण फैल रहा है, लेकिन इसके बाद भी कैंपस को सैनिटाइज नहीं कराया जा रहा है। ट्रोमा सेंटर में ड्यूटी करने वाली शर्ली भंडारी कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं।
सोमदत्त विहार निवासी शर्ली भंडारी का पूरा परिवार संक्रमण की चपेट में आ गया है। इससे पहले ओपीडी में ड्यूटी करने वाली आशा त्यागी भी संक्रमित पायी गयी थीं। उनके पति व परिवार के दूसरे सदस्य भी संक्रमित पाए गए। सभी को मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
मेडिकल में यदि संक्रमण की बात की जाए तो अब तक जूनियर डाक्टरों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तथा थाना मेडिकल के पुलिस कर्मियों समेत करीब दो दर्जन अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का मेडिकल कैंपस को सैनिटाइज कराए जाने की ओर कोई ध्यान नहीं।
कर्मचारी नेता विपिन त्यागी ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार आग्रह किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी कैंपस को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है। कैंपस में बड़ी संख्या में मेडिकल के सीनियर डाक्टर्स अधिकारी, जूनियर डाक्टर्स, हॉस्टल में छात्र रहते हैं। सैनिटाइज न कराया जाना सभी के लिए बड़ा खतरा है।