Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

World News: अमेरिका के जॉर्जिया में पारिवारिक विवाद में गोलीबारी, चार की मौत, मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली:अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में कथित पारिवारिक विवाद के चलते हुई गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। इस घटना की पुष्टि अटलांटा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने की है। गोलीबारी शुक्रवार सुबह (स्थानीय समय) हुई।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास का बयान

महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “हमें इस गोलीबारी की घटना पर गहरा दुःख है, जो कथित पारिवारिक विवाद से जुड़ी थी। इस घटना में मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। कथित शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतकों के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।”

गोलीबारी में कौन-कौन मारे गए?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान विजय कुमार (51) के रूप में हुई है, जो अटलांटा का निवासी है। ग्विनेट काउंटी पुलिस के अनुसार, इस घटना में जिन चार लोगों की मौत हुई, वे हैं—

मीमू डोगरा (43) – विजय कुमार की पत्नी

गौरव कुमार (33)

निधि चंदर (37)

हरीश चंदर (38)

रिपोर्ट्स के अनुसार, संदिग्ध पर चार लोगों की हत्या, बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और जानबूझकर हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

घटना के समय घर में मौजूद थे तीन बच्चे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे ब्रुक आइवी कोर्ट के 1000 ब्लॉक से एक आपातकालीन कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को चार वयस्कों के शव मिले, जिन पर गोली लगने के निशान थे।

अधिकारियों के अनुसार, घटना के समय घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने अपनी जान बचाने के लिए अलमारी में छिपकर खुद को सुरक्षित रखा। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जांच जारी, परिवार को दी जा रही मदद

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। वहीं, भारतीय महावाणिज्य दूतावास स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और मृतकों के परिवार को कांसुलर सहायता प्रदान की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here