Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

बिजली का तार टूटने से झुलसे चार लोग , ग्रामीणों ने किया हंगामा

शाहपुर में बिजली का तार टूटने से झुलसे चार लोग, ग्रामीणों ने बिजलीघर पर किया हंगामा।

-बाइक सवार युवक गम्भीर हालत में मेरठ रैफर।

-केंद्रीय मंत्री के आश्वासन पर हंगामा हुआ शांत।

जनवाणी संवाददाता |

मुज़फ्फरनगर: शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबा में जर्जर विधुत तार टूटकर बाइक सवारों के ऊपर गिर जाने से बाइक पर बैठे चार लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। मौके पर इकठ्ठा हुए ग्रामीणों ने किसी तरह बिजली बंद कराकर गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जंहा पर बाइक सवार की गम्भीर हालत को देखते हुए मेरठ रैफर कर दिया। जबकि एक महिला व दो बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

गुस्साए सैकड़ो ग्रामीणों ने कुटबा बिजलीघर पँहुच बिजली विभाग के जेई व कर्मचारियों के विरुद्ध लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पँहुची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराया। देर शाम थाने पर तहरीर दी गई है।

गांव कुटबा निवासी 35 वर्षीय रवि पुत्र कैलाश गांव के पास स्थित एक भट्टे पर ईंट पथाई का काम करता है। ग्रामीणों के मुताबिक रवि अपनी 32 वर्षीया पत्नी अमिता, पुत्र कार्तिक 8 वर्ष व पुत्री रिया 12 वर्ष के साथ बाइक पर भट्टे से गांव घर पर आ रहा था। वह जैसे ही गांव कुटबा के बस अड्डे पर पंहुचा तो ऊपर से जा रहा एलटी लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर जा गिरा।

बाइक सवार चारों लोग तार की चपेट में आ जाने से झुलस गए। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने किसी तरह चल रही बिजली बंद कराई व गम्भीर रूप से झुलसे चारो लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा से गम्भीर रूप से घायल रवि को मेरठ रैफर कर दिया। गुस्साए सैकड़ो ग्रामीणों ने बिजलीघर के जेई व कर्मचारियों के विरुद्ध हंगामा शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप था कि आये दिन बिजली के तार टूटकर गिरते रहते है। जर्जर तारो की बदलवाने के लिए पिछले दो सालों से जेई व बिजली कर्मचारियों को शिकायत की गयी। इसके अलावा विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों को भी कहा परन्तु आज तक भी तार नही बदले गए।

ग्रामीणों ने जेई के विरुद्ध कार्रवाई करने व अविलम्ब तार बदलवाने की मांग की। हंगामे की सूचना पर पँहुचे सीओ बुढाना विनय गौत्तम व थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। परन्तु ग्रामीण हंगामा करते रहे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान को दी। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर ग्रामीणों को अति शीघ्र विधुत लाइन बदलवाने के आश्वाशन पर ग्रामीणों ने हंगामा खत्म किया ।

केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सीएमओ मुजफ्फरनगर से घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। देर शाम थाने पर तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

फोटो केप्शन- कुटबा बिजलीघर पर हंगामा कर रहे लोगो को समझाती पुलिस।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Jammu-Kashmir के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के...

UP News: लखनऊ-रायबरेली रोड पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा...

Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...

Uorfi Javed: उर्फी का Cannes 2025 डेब्यू सपना रह गया अधूरा, सामने आई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता |मंडावर: जनपद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन...
spot_imgspot_img