- पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ की शिकायत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़िता ने शिकायत पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना ब्रह्मपुरी की रहने वाली पिंकी पत्नी कलवा ने बताया कि कुछ वर्ष पहले वकील अहमद पुत्र आसिफ अली और यूसुफ पुत्र तस्लीम, दानिश वे उसकी बहन सिमरन महिला के यहां चार पांच और अज्ञात लोगों को लेकर महिला के यहां सर्वे करने आए और कहने लगे कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शताब्दी नगर में गरीबों को सरकारी दाम पर घर आवंटित किए जा रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन में फ्लैट दिलवाने के लिए सभी लाभार्थियों को ईदगाह रोड स्थित जैन नगर आॅफिस में आकर किस्तों पर 85 हजार जमाकर रसीद प्राप्त करनी होगी। आरोपियों ने पीड़िता को बातों में लगाकर शताब्दी नगर में फ्लैट का निर्माण कार्य दिखाया। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर 80 हजार जमा कर किस्तों में आरोपियों को दिए। वहीं आरोपियों ने पीड़िता को रसीद काट दी और दो चेक ले लिए और आश्वासन दिलाया कि निर्माण कार्य पूरा होने पर पीड़िता को फ्लैट की चाबी दे दी जाएगी तथा आरोपियों ने कहा यह सुनहरा मौका है।
अपने जानने वालों को भी लेकर आओ तभी महिला आरोपियों की बात पर विश्वास कर अपने रिश्तेदारों और जरूरतमंदों को बताया। जिसमें काफी लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पैसा जमा कर रजिस्ट्रेशन रसीद ले ली। जिसके बाद आरोपियों के पास लगभग 19 लाख रुपये इकट्ठा हो गए कुछ समय बाद जब सभी लोग आरोपियों के आॅफिस पर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। पता करने पर जानकारी हुई कि यह धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से पैसे ठग लेते हैं। यह सुनकर सभी लोगों के होश उड़ गए। तभी आरोपियों के फोन पर काल किया तो नंबर बंद जा रहा था।
तभी पीड़िता व अन्य लोग एमडीए कार्यालय पहुंचे और जानकारी की तो पता चला कि इस योजना के तहत यहां पर कोई फ्लैट बुक नहीं है। तभी आरोपियों की जानकारी होने पर उनके घर पर जाकर पैसे की मांग की तो आरोपियों ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया और घर से भगा दिया। तभी इस घटना की जानकारी थाना ब्रह्मपुरी पुलिस को शिकायत पत्र द्वारा दी, लेकिन अभी तक आरोपियों को थाना पुलिस पकड़ने में विफल है।