Tuesday, January 7, 2025
- Advertisement -

तथास्तु हॉस्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: बाबागंज रोड कुम्हरावां स्थित तथास्तु हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बृहस्पतिवार को निशुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व हॉस्पिटल के एमडी अंकुर अवस्थी ने किया। चिकित्सा शिविर में गुलालपुर, गोधना, महिगवां, इंदारा, सहित आसपास के कई गांव के लगभग 500 मरीजों को निशुल्क जांच, दवाएं और विशेषज्ञों का परामर्श मिला।

हॉस्पिटल की पहली वर्षगांठ पर आयोजित इस चिकित्सा शिविर में डीएम कार्डियोलॉजी डॉ. मोहम्मद जफर, एमडी मेडिसिन डॉ. एसपी सिंह, ऑर्थोपेडिक्स डॉ. अमित राय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएम त्रिपाठी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चित्रांगदा गुप्ता व शमशिया रहमान, डेंटल सर्जन डॉ. शिवेंद्र सिंह, ईएमओ डॉ. सौरभ, डॉ. इमरान, डॉ. चेतन ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस अवसर पर कार्डियोलॉजी डॉ. मोहम्मद जफर ने बताया कि बरसात के मौसम के कारण शिविर में ज्यादातर वायरल फीवर, सर्दी जुखाम के मरीज पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं, बाल रोगी सहित अन्य गंभीर मरीजों को हायर सेंटर में दिखाने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने कहा कि शिविर में आए मरीजों की सीबीसी, ईसीजी, आरबीएस सहित अन्य परीक्षण निशुल्क किया गया। हॉस्पिटल के एमडी अंकुर अवस्थी ने बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए यह हॉस्पिटल हमेशा समर्पित रहेगा। मात्र 50 रुपए की मामूली फीस पर विशेषज्ञ डॉक्टर गंभीर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। जल्द ही अस्पताल में बाल मरीजों के लिए अत्याधुनिक एनआईसीयू और ब्लड बैंक की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img