- जनवाणी विचार मंथन में जनप्रतिनिधियों ने किया शहर के लोगों से वादा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: तीन दशक से हवाई उड़ान की बाट जोह रहे मेरठ के लोगों से जनवाणी के विचार मंथन में सांसद व जनप्रतिनिधियों ने हवाई उड़ान के लिए नए सिरे से प्रयासों की उड़ान का वादा किया। रविवार को एनएच-58 स्थित होटल गॉडविन में दैनिक जनवाणी की ओर से महानगर के विकास के प्रमुख मुद्दों को लेकर आयोजित विचार मंथन में खचाखच भरे हाल में तमाम लोगों ने हवाई उड़ान को लेकर कार्यक्रम में मंचासीन सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया से दो टूक पूछा था कि हवाई उड़ान के लिए और कितना इंतजार अभी करना होगा।
जिस साफगोई से सवाल पूछा गया था, उसी साफगोई से बगैर किसी लागलपेट के जनप्रतिनिधियों ने स्वीकार किया कि मेरठ से हवाई उड़ान में वाकई देरी हुई है। उन्होंने इसकी वाजिव वजह भी बतायी। साथ ही डा. सोमेंद्र तोमर व अमित अग्रवाल ने वादा किया कि हवाई उड़ाने के लिए नए सिरे से प्रयासों की उड़ान की जाएगी। दरअसल, हवाई उड़ान की बात सबसे पहले मेरठ से शुरू हुई थी, लेकिन मेरठ के बाद जहां हवाई उड़ान की बातें शुरू की वहां हवाई उड़ान शुरू भी हो गयीं। इस मामले में मेरठ काफी पीछे रह गया। मेरठ के बाद यदि जेवर एयरपोर्ट को अपवाद मान लिया जाए तो भी मुरादाबाद के बाद सहारनपुर में हवाई यात्रा शुरू हो गई, लेकिन अभी मेरठ का इंतजार खत्म नहीं हुआ। इसको लेकर मेरठ वालों में भारी बेचैनी है।
विकास को लगेंगे पंख, खुलेंगे रोजगार के रास्ते
जनवाणी विचार मंथन के कार्यक्रम में पहुंचे शहर के तमाम लोगों ने हवाई उड़ान को जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि इससे शहर के विकास के लिए जहां पंख लगेंगे वहीं दूसरी ओर हवाई उड़ान से रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। विचार मंथन में पहुंचे कारोबारी संजय गोयल ग्लैक्सी, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, सीएम डा. संजय जैन व अजय जैन, व्यापारी नेता विपुल सिंहल, सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश भारद्वाज, बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा आदि का मानना है कि हवाई उड़ान में अब देरी ठीक नहीं। हालांकि हवाई उड़ान की बाटजोह रहे तमाम लोग इस बात से खुश नजर आए कि जनप्रतिनिधियों ने जनवाणी के विचार मंथन के मंच से इसको लेकर वादा किया है तो वो दिन दूर नहीं जब मेरठ से हवाई उड़ान शुरू होगी।
विचार मंथन की शुरुआत हाईकोट बेंच के सवाल से
विचार मंथन के कार्यक्रम की शुरुआत 50 साल पुरानी हाईकोर्ट बेंच की मांग से हुई। पीसीसी के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह ने सांसद अरुण गोविल का ध्यान इस ओर दिलाया। सांसद को बताया गया कि हाईकोर्ट बेंच पश्चिमी यूपी के लिए क्यों जरूरी है और मेरठ में बेंच आए यह भी क्यों जरूरी है। सांसद अरुण गोविल ने पूरी बात ध्यान से सुनी। उन्होंने यह भी जानने का प्रयास किया कि ऐसे क्या कारण रहे जो मेरठ को आज भी इतनी पुरानी मांग पूरी होने का इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि इस मामले में उनकी मदद ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने की। उन्होंने बताया कि क्या परिस्थितियां रहीं जिसकी वजह से यह मांग अंजाम तक नहीं पहुंच सकी।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
जनवाणी विचार मंथन कार्यक्रम में यूविका सिंह, सीए प्रभात गुप्ता, सीए अनुपम शर्मा, पंकज शर्मा, अनुपमा रस्तोगी, कल्पना पांडेय, मीनाक्षी भाटी, प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर, सरबजीत सिंह कपूर, अजय गुप्ता, अंकुर गोयल, समाजसेवी नवीन जैन, प्रमोद कुमार, गौरव शर्मा, कोमल रस्तोगी, अंजली शर्मा, मीनाक्षी, पायल अग्रवाल, ललीता बालियान, नीता गुप्ता, सुधांशु सिंहल, अमित नागर, डॉ. विभा नागर, संजय गोयल, अजय मोहन शर्मा, प्रभात कुमार रॉय, डॉ. कर्मेंद्र सिंह, हाजी मोहम्मद असलम, मुकेश कुमार, अश्विनी शर्मा, राजरानी शर्मा, करुणा शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अनिल मित्तल, गिरीश भारद्वाज, पुनीत शर्मा, विपिन भारद्वाज, वरुण शर्मा, डॉ. संतकुमार, सिद्धार्थ वत्स, वनी सिंह चौहान, विनेश जैन, रजनीश कौशल, वीना विहान, डॉ. मोहिनी, विवेक भटनागर, इशिका कौशिक, मनीषा कौशिक, वीमा सिंह, प्रभात सांगवान, डॉ. आरसी भाटी, एडवोकेट मीनल गुप्ता, उर्वशी सिंह, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, अनंत भारद्वाज, दीपक गुप्ता, दीपक अग्रवाल, मुकेश शर्मा, नवनीत चौधरी, ललित मोरल, एडवोकेट नीरज शर्मा, अंकित सिंह, मनमोहन सिंह प्रजापति, अनुज गोयल, हर्षित त्यागी, सुमित विकल, डॉ. शहजाद अहमद, वीणा पूनिया आदि ने शिरकत की।