Sunday, April 6, 2025
- Advertisement -

IPL 2025: आज से शुरू होगा IPL मैच, पहला मुकाबला KKR और RCB के बीच, जाने इस बार क्या है अलग?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) शुरू होने वाली है। यह 65 दिनों तक चलेगी। जिसमें क्रिकेटर अपने बल्लों से धड़ाधड़ चौके छक्के लगाएंगे।

दरअसल, आईपीएल के 18वें सत्र का फर्स्ट मैच आज शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में (KKR) केकेआर और (RCB) आरसीबी के बीच होगा। इस मुकाबले में कुछ पुराने खिलाड़ी और कुछ नए धुरंधर अपना दम दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि आईपीएल 10टीमों के बीच होगा।13स्टेडियम होंगे और 74 मैच। जिसके बाद 25 मई को नए विजेता की घोषणा हो जाएगी।

इस समय खेले जाएंगे मैच 

आईपीएल में इस बार कई टीमों के साथ नए कप्तान होंगे तो नए नियम भी लागू होंगे, टीमें भी बदली होंगी।

इस दौरान 12 डबल हेडर के मुकाबले भी खेले जाएंगे। दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से तो शाम के मुकाबले साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे।

ये हैं नियम 

अन्य बदले गए नियमों में अंपायर को दूसरी गेंद देने का भी अधिकार होगा। शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस खेल पर अपना प्रभाव डाल रही है तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद के इस्तेमाल की अनुमति दे सकते हैं। साढ़े तीन बजे से होने वाले मैचों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

इसके अलावा टीमें ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) का उपयोग कर सकती हैं। हालांकि इंपैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह बरकरार रहेगा।

इस बार ये खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जलवा 

इस बार 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी इस बार आईपीएल का हिस्सा होंगे। वह राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं।

मुंबई को मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यांश शेडगे पंजाब के लिए चमक बिखेरेंगे। दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओर में छह छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्या भी पंजाब से खेलेंगे।

नए कप्तानों के साथ जलवा बिखरेगा आईपीएल 

इस बार कई टीमें नए कप्तान के साथ खिताबी ताल ठोकेंगी। इनमें चौंकाने वाला नाम आरसीबी के रजत पाटीदार का है। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे, जबकि 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे।

कोलकाता की टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। ऋषभ पंत इस सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं।

पुराने धुरंधर खिलाड़ी भी रहेंगे शामिल 

इस बार पुराने धुरंधरों का जलवा भी देखने को मिलेगा। 264 आईपीएल मैच खेलने वाले धोनी चेन्नई की, 252 मैच खेलने वाले विराट आरसीबी और 257 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा मुंबई की शोभा बढ़ाएंगे। 185 मैच खेलने वाले रहाणे, 212 मैच खेलने वाले अश्विन, मनीष पांडे (171 मैच) रविंद्र जडेजा (240 मैच) की चमक भी देखने को मिलेगी।

रिकी पोंटिंग बने पंजाब के कोच 

कई टीमों ने कोचिंग और सहयोगी स्टाफ में भी बदलाव किया है। रिकी पोंटिंग दिल्ली को छोड़कर पंजाब में मुख्य कोच बने हैं। हेमांग बदानी को दिल्ली का मुख्य कोच बनाया गया है।

पीटरसन दिल्ली के मेंटर बनाए गए हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में राजस्थान लौट आए हैं। ड्वेन ब्रावो केकेआर के मेंटर होंगे। दिनेश कार्तिक आरसीबी के मेंटर बने हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Samay Raina: समय रैना हुए गुवाहटी पुलिस के सामने पेश, दर्ज कराया बयान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Job: घर बैठे मोबाइल से करें बढ़िया कमाई, जानिए पांच आसान तरीके

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img