- घर घर जाकर शुरू किया अभियान
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: मालिनी नगर नजीबाबाद की शिवाजी शाखा के राम भक्तों ने अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान शुरू किया। राम भक्तों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया। शिवा जी शाखा के सदस्यों ने भगवान श्री राम मंदिर के लिए निधि समर्पण का कार्य शुरू करते हुए बताया कि यह कार्य 15 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस मौके पर बस्ती प्रमुख नरेन्द्र सिंह ने कहा कि निधि समर्पण अभियान के तहत धन एकत्र करने का कारण यह है कि प्रत्येक व्यक्ति को रामकाज से जोड़ा जाए, और प्रत्येक घर से राम मंदिर के निर्माण हेतु समर्पण अयोध्या तक पहुंचे।
इसमें जो भी व्यक्ति स्वेच्छा से धनराशि का समर्पण करेगा उसका सहयोग वे अयोध्या तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। अभियान प्रमुख ईशम सिंह ने लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और सभी से यह आग्रह किया कि जो भी धन राम मंदिर के सहयोग में मिलेगा उसके लिए कूपन अवश्य ले। बिना कूपन के कोई भी धन स्वीकार नहीं होगा। अभियान में राम भक्तों की टोली में चौधरी ईशम सिहं, रितेश सैन, नरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, एड महेश मलिक, विशेष कुमार, सुशील चौहान, पी के शर्मा, रुपेश कुमार, महाशय आदि मौजूद रहे।