जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: हरियाणा के कुंडली से लापता हुई बिनौली थाना क्षेत्र के गढ़ीदुल्ला गांव की एक युवती का शव मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिला है। परिजनों ने मध्य प्रदेश के ही एक युवक पर उसे अगवा कर ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया हैं।
मृतका सीमा उम्र 20 वर्ष पुत्री ऋषिपाल गांव से दसवीं की पढ़ाई करने के बाद करीब दो साल पहले हरियाणा के कुंडली में अपने चाचा राजू के यहॉ रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नोकरी करने लगी। मृतका के भाई सोनू कुमार ने बताया उसकी बहन सीमा वहॉ से अचानक लापता हो गयी। उन्होंने उसे काफी तलाश किया पता नही चलने पर उसने बीती 19 जनवरी को सोनीपत के कुंडली थाने पर अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई। सोनू ने बताया गत तीन दिन पहले मध्य प्रदेश ग्वालियर के इंद्र गंज थाना पुलिस पुलिस का उनके पास फोन आया उन्होंने उन्हें यहॉ एक किराये के मकान में सीमा नाम की युवती का शव मिला होने की जानकारी दी। इस पर पिता ऋषिपाल, मां संतोष और अन्य परिवार के लोग ग्वालियर पहुचें और शव की पहचान की। परिजनों ने ग्वालियर पुलिस को बताया कि कुंडली की प्राइवेट कंपनी में सीमा के साथ मध्य प्रदेश जिला मुरैना का एक युवक दीपक काम करता था। उन्होंने उस पर ही उसे अगुवा कर यहॉ लाकर हत्या करने का आरोप लगाया हैं। ग्वालियर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सीमा के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजन सोमवार की सुबह उसके शव को लेकर गढ़ीदुल्ला गांव में पहुचें तो माता, पिता, भाई मनजीत, आंनद, दीपक, बहन नीतू सोनिया आदि परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल था। परिजनों और ग्रामीणों ने बागपत पुलिस प्रशासन से कारवाई कराने की मांग की हैं।