Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
Homeधर्म ज्योतिषदेशभर में मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी पर्व, यहां जाने शुभ मुहूर्त...

देशभर में मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी पर्व, यहां जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि..

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। सभी भक्तजन अपने घरों में गणेशजी की मूर्ति स्थापित करेंगे। बताया जाता है कि भगवान गणेश की 10 दिनों तक नियमित आराधना करने के बाद अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन करके गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है। तो चलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे गणेश महोत्सव के तिथि और मुहूर्त के बारे में…

 

36 14

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म के अनुसार, श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करने का शुभ समय 19 सितंबर को सुबह 10 बजकर 49 मिनट से लेकर दोपहर के 01 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

34 12

ऐसे करें गणेश चतुर्थी का पूजन

35 14

  • व्रती को चाहिए कि प्रातः स्नान करने के बाद सोने, तांबे, मिट्टी की गणेश प्रतिमा लें।
  • चौकी में लाल आसन के ऊपर गणेश जी को विराजमान करें।
  • गणेश जी को सिंदूर व दूर्वा अर्पित करके 21 लडडुओं का भोग लगाएं। इनमें से 5 लड्डू गणेश जी को अर्पित करके शेष लड्डू गरीबों या ब्राह्मणों को बाँट दें।
  • सांयकाल के समय गणेश जी का पूजन करना चाहिए। गणेश चतुर्थी की कथा, गणेश चालीसा व आरती पढ़ने के बाद अपनी दृष्टि को नीचे रखते हुए चन्द्रमा को अर्घ्य देना चाहिए।
  • इस दिन गणेश जी के सिद्धिविनायक रूप की पूजा व व्रत किया जाता है।
  • ध्यान रहे कि तुलसी के पत्ते (तुलसी पत्र) गणेश पूजा में इस्तेमाल नहीं हों। तुलसी को छोड़कर बाकी सब पत्र-पुष्प गणेश जी को प्रिय हैं।
  •  गणेश पूजन में गणेश जी की एक परिक्रमा करने का विधान है। मतान्तर से गणेश जी की तीन परिक्रमा भी की जाती है।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments