जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: गंगा जमुनी तहजीब के संगम को मजहबी कट्टरवाद की तलवार से अलग करने में नाकाम कोशिश करने वालों को नसीहत देने के लिए इससे खूबसूरत शायद कोई दूसरा उदाहरण न हो।
बात मेरठ जिले के सिविल लाइन थाने में आयोजित दीपोत्सव की है। जिसमें चार चांद लगाने का मुस्लिम इंस्पेक्टर उसके परिवार के सदस्यों ने किया है। इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी के इस खूबसूरत प्रयास की चर्चा केवल पुलिस महकमे में ही नहीं बल्कि हर जगह हो रही है।
बता दें कि मुस्लिम थानेदार अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने जब दीपावली के मौके पर थाने में ही पत्नी व बच्चों संग खुशियों के दीप जलाए तो सभी उनकी तारीफ करने लगे। थाने में रंगोली दीप जलाते हुए इंस्पेक्टर की पत्नी व बच्चों के सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गए। हर तरफ थानेदार की तारीफ हो रही है। थाने की पुलिस टीम के साथ दीप जलाए इस काम की पुलिस विभाग में भी काफी तारीफ हो रही है। पुलिस अफसरों ने इस बात पर उन्हें शाबाशी भी दी है।
फिर भी दिल है हिंदुस्तानी…
इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी का कहना है कि अलग मजहब के हैं तो क्या हुआ दिल तो हिंदुस्तानी ही है। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा हमारा…।