Friday, April 11, 2025
- Advertisement -

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए जी जान से जुट जाएं: नगरायुक्त

  • जनमंच में दो दिवसीय जीरो वेस्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने स्वास्थय विभाग व उद्यान विभाग से कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए जी जान से जुट जाएं। हमारे पास डेढ़ महीना है, इस डेढ़ माह में स्वच्छता की दृष्टि से हमें शहर की शक्ल बदलनी है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं एक फरवरी को आफिसर्स कॉलोनी से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और विशेष सफाई अभियान की शुरुआत करायेंगी। उन्होंने दो टूक कहा कि लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तथा श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा।

नगरायुक्त सोमवार को जनमंच में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत दो दिवसीय जीरो वेस्ट प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में सहारनपुर ने पहले बहुत अच्छे कार्य किये है लेकिन उन्हें अभी और विस्तार देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उद्यान व स्वास्थय विभाग दोनों परस्पर समन्वय के साथ टीम बनाकर काम करें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सड़कों पर आर्गेनिक वेस्ट व कूड़ा कहीं दिखाई न दे। उन्होंने कहा कि वे पंद्रह दिन बाद वार्डो व पार्को का औचक निरीक्षण करेंगी, यदि मुख्य मार्गा पर कूड़ा-कचरा दिखायी दिया तो उस क्षेत्र के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

नगरायुक्त ने मालियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश देते हुए पेड़ों को आकार देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कंटाई-छंटाई इस प्रकार की जाए कि उन्हें सुंदर आकार दिया जा सके। उन्होंने उद्यान प्रभारी दिनेश यादव व नगर स्वास्थय अधिकारी व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम सुंदर लगे सफाई कर्मचारियों के साथ मालियों की टीम बनाकर पार्को की सफाई करायी जाए। पार्कों से एकत्रित पत्तों से पार्कों में ही कम्पोस्ट बनायी जाए और उसका उन्हीं पार्कों में उपयोग किया जाए। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने वार्डो में मुख्य दीवारों पर पेंटिंग कराने तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने पर बल दिया।

कार्यशाला को इससे पूर्व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने भी सम्बोधित किया। कार्यशाला में जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल, चंद्रपाल सहित सभी सफाई निरीक्षक, उद्यान विभाग के समस्त कर्मचारी, स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स, उमंग व स्पेस सोसायटी के वालंटियर भी मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img