Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeसंवादCareerस्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूमी अंतिम वर्ष की छात्राएं

स्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूमी अंतिम वर्ष की छात्राएं

- Advertisement -
  • हिंदू महिला महाविद्यालय में 80 छात्राओ को मिले स्मार्ट फोन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: हिंदू महिला महाविद्यालय में बीए एवं बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की टेबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए।

सोमवार को कैराना रोड स्थित हिंदू महिला महाविद्यालय में बीए एवं बीकॉम अंतिम वर्ष की करीब 80 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव ब्रजभूषण संगल एवं प्राचार्या डा. मंजू गर्ग ने छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। जिससे पाकर सभी छात्राये ख़ुशी से झूम उठी।

कार्यक्रम के दौरान प्रचार्या डा. मंजू गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार का मुख्य लक्ष्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देकर उन्हें तकनिकी क्षेत्र में दक्ष बनाना और आनलाइन माध्यम से उनकी शिक्षा में सहयोग देना है।

उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी योजनाएं छात्र-छात्राओं के भविष्य को सुधार की ओर ले जाती है। कार्यक्रम का संचालन मोनिता गर्ग ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments