जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की में आयोजित ‘जी-20 इम्पैक्ट कमेटी ‘अनलीशिंग द पोटेंशियल्स’ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया है।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ वर्ष में जी-20 की अध्यक्षता मिलना पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
In 'Azadi ka Amrit Mahotsav' year, it is a matter of pride for the entire nation to hold the G-20 presidency: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami. https://t.co/ks5VRjVL7b pic.twitter.com/4vR9z83VDD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 2, 2023