Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

कल यूपी को मिलेगी वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात

  • सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर में करेंगे लोकार्पण               

  • प्रदेश के लिए सार्वजनिक क्षेत्र का यह पहला वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा  

  • गोरखपुर में मिलेगा गोवा जैसे वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का रोमांच                   


जनवाणी ब्यूरो |

गोरखपुर: गुरुवार को उत्तर प्रदेश को पहले वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स की सौगात मिलेगी। गोरखपुर में रामगढ़ ताल से लगा यह विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स प्रदेश का इकलौता ऐसा काम्प्लेक्स होगा जिसका निर्माण सार्वजनिक/सरकारी क्षेत्र द्वारा किया गया हो। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे।

इस वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शुरू होने से गोवा जैसे वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का रोमांच गोरखपुर में ही महसूस किया जा सकेगा। साथ ही यहां जल क्रीड़ा की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। सीएम योगी की ही पहल पर करीब 1700 एकड़ में फैली नैसर्गिक प्राकृतिक झील “रामगढ़ताल” के समीप 5 एकड़ क्षेत्रफल में विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम की तरफ से कराया गया है।

ताल से बिलकुल सटे होने के कारण यहां विभिन्न प्रकार की बोटिंग, वाटर बाइकिंग, स्कीइंग आदि की सुविधा विकसित की गई है। वाटर स्पोर्ट्स के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के लिए गोवा की एक कम्पनी की सेवा ली जाएगी। प्रदेश में निजी क्षेत्र में कतिपय वाटर पार्क जरूर हैं लेकिन वहां राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रशिक्षण व प्रतियोगिता के आयोजन की सुविधा नहीं है। गोराखपुर का वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इन सब सुविधाओं से युक्त है। गुरुवार को सीएम योगी इसका शुभारंभ करने के साथ ही बोट से रामगढ़ताल का भ्रमण भी करेंगे।

गोरखपुर को 1805 करोड़ के विकास कार्यों का गिफ्ट देंगे सीएम                    

दरअसल मूख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार से दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जनपद गोरखपुर में होंगे। इस दौरान वह वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोरखपुर नगर निगम के नए सदन भवन, तीन आईटीआई, एक पॉलिटेक्निक, एक राजकीय मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय में छात्रावास, महानगर की दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, सीवरेज सिस्टम, पेयजल, सडक-नाली आदि समेत पूरे जनपद को सैकड़ों विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

बुधवार शाम चार बजे सीएम योगी नगर निगम के नए पांच मंजिला सदन भवन का लोकार्पण करने के साथ करीब 520 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें 360.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 154 परियोजनाओं का शिलान्यास व 159.37 करोड़रुपये से पूर्ण हुईं 109 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। नगर निगम के नवीन सदन भवन परिसर में सामाजिक समरसता के अग्रदूत ब्रह्मलीन महंतअवेद्यनाथ की प्रतिमा भी स्थापित की गई है।

सीएम योगी अपने गुरुदेव की इस प्रतिमा का भीअनावरण करेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ताल क्षेत्र में बने विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करेंगे। इस दिन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वह 1008.54 करोड़ रुपये की 99 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 276.56 करोड़ रुपये की लागत वाली 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के अवसर पर सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

बुधवार को लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं                                   

  • नगर निगम का सदन भवन – 23.45 करोड़ रुपये
  • आईटीएमएस-प्रथम चरण – 50.25 करोड़
  • डूडा की तरफ से बनी 40 सडकें – 22.23 करोड़
  • नगर निगम की तरफ से बनीं सड़कें, नाली आदि – ( संख्या-61) -11.88 करोड़
  • अमृत योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन विस्तार – 50.56 करोड़ रुपये

बुधवार को इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास                        

  • सीवरेज योजना – 223.86 करोड़ रुपये
  • रेलवे बस स्टेशन के सामने मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग – 49.85 करोड़
  • सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट – 58.40 करोड़
  • रामगढताल सुंदरीकरण फेज-दो – 35.42 करोड़
  • सडक-नाली आदि (संख्या 143) – 15.68 करोड़

गुरुवार को सीएम के हाथों लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं           

  • वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स – 44.75 करोड़
  • आईटीआई जंगल कौड़िया – 7 करोड़ रुपये
  • आईटीआई सहजनवा – 7.29 करोड़
  • आईटीआई भटहट – 9.02 करोड़
  • राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैंपियरगंज – 5.41 करोड़
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का छात्रावास – 9.52 करोड़
  • सीएचसी उसवा बाबू – 5.52 करोड़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक सहजनवा – 15.79 करोड़
  • गुरु गोरखनाथ शोध पीठ – 11.56 करोड़
  • विधि विज्ञान प्रयोगशाला श्रेणी बी – 66 करोड़
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में बालिका छात्रावास – 4.55 करोड़

गुरुवार को इन प्रमुख विकास परियोजनाओं का होगा शिलान्यास                    

  • ड्रग वेयरहाउस – 9.32 करोड़ रुपये
  • नकहा-मानीराम फोरलेन- 76.28 करोड़
  • अक्षयपात्र फाउंडेशन का केंद्रीयकृत रसोईघर – 14.02 करोड़
  • चौरीचौरा-सोनबरसा समपार पर ओवरब्रिज – 59.44 करोड़
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img