- परिजनों ने घर युवती को उपचार के लिए कराया निजी अस्पताल में भर्ती
जनवाणी ब्यूरो |
नूरपुर: बिजनौर नूरपुर के गांव ताजपुर में बदमाशों ने धारदार हथियार से नहाकर आ रही युवती की गर्दन पर बार कर दिया और मौके से फरार हो गए। युवती की चीखने की आवाज सुनकर परिजन युवती के पास पहुंचे और खून से लथपथ युवती को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नूरपुर के गांव ताजपुर के मोहल्ला खलियापार निवासी मंगू सैनी की 18 वर्षीय पुत्री वर्षा रानी गुरुवार रात्रि घर के बाहर बने स्नानघर से नहाकर घर में जा रही थी। तभी बदमाशों ने उसकी गर्दन/गले पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे युवती चीखते हुए जमीन पर गिर गई।
इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गया। चीख सुनकर परिजन स्नानघर की ओर दौडे, तो वर्षा को खून से लथपथ देख कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर 112 डॉयल के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए गांव के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।
इस मामले में परिजनों के चुप्पी साधने के कारण घटना का कारण पता नही लग सका है। इंस्पेक्टर अपराध संजीव कुमार का कहना है कि ताजपुर चौकी इंचार्ज रविंद्र भाटी को जांच में लगाया है। उन्हे अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।