Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsछात्राओं ने छात्रों की कलाई पर बांधी राखी, लिया रक्षा का संकल्प

छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर बांधी राखी, लिया रक्षा का संकल्प

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

उतरौला/बलरामपुर: उतरौला बाजार में स्थित टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भाई बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर धूमधाम से मनाया गया तथा छात्राओं ने अपनी कक्षा के छात्रों की कलाई पर राखी बांधी। छात्रों ने भी उन्हें बहन मानकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया और उन्हें उपहार दिए। रक्षाबंधन कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी के अध्यापक भुवनेश्वर तिवारी ने येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥

22 24

श्लोक से किया तथा इसका हिन्दी भावार्थ बताते हुए कहा कि इस स्लोक का अर्थ है “जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बाँधा गया था, उसी सूत्र से मैं तुझे बाँधता हूँ। हे रक्षे (राखी)! तुम अडिग रहना, तू अपने संकल्प से कभी भी विचलित न होना।

इस अवसर पर राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र – छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों जैसे राखी शुभकामना कार्ड निर्माण, राखी बनाओ, राखी की थाली सजावट व रंगोली आदि अंतर सदन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

छात्राओं ने प्रतियोगिता में रंग बिरंगी राखी बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व धर्म जाति से ऊपर है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments