जनवाणी ब्यूरो |
भगवानपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा है कि ग्रामीण अंचल का संपूर्ण विकास कराना ही जिला पंचायत का लक्ष्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने आज झबरेड़ा-मानकपुर मार्ग के लोकार्पण के दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत भी किया। उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत ने 1 वर्ष के भीतर सैकड़ों विकास कार्य कराए हैं। सभी विकास कार्य ग्रामीणों के प्रस्ताव पर कराए गए हैं। जहां पर सड़क, नाले, नाली, चारदीवारी व अन्य विकास कार्य की आवश्यकता थी। वहां पर वही कार्य कराया गया है। विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा है कि आज झबरेड़ा मानकपुर मार्ग का लोकार्पण कर उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है। क्योंकि मानकपुर जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था। आज मार्ग का निर्माण पूरा हो गया है।
इस दौरान जिला पंचायत सुभाष वर्मा ने शहीद उमराव सिंह को याद किया और उन्हें नमन करते हुए कहा है कि आज जो हम आजाद देश में रह रहे हैं। यह सब शहीद उमराव सिंह और अन्य शहीदों के बलिदान की बदौलत है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा द्वारा सभी क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास की सराहना की है।
उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने एक साल के भीतर हरिद्वार जनपद में कई शो विकास कार्य करा कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। जिस तरह से वह है विकास के एजेंडे पर कार्य कर रहे हैं। इससे साफ है कि आने वाले समय में पूरे ग्रामीण अंचल का विकास संपूर्ण विकास हो जाएगा।
राहुल चौधरी, प्रवेश चौधरी, सुशील चौधरी चेयरमैन राजू प्रधान, सतवीर भगत, टीटू शर्मा, प्रवीण कुमार, गौतम नेता, सुरेश चौधरी, बबलू चौधरी तेलूराम, डॉक्टर केशु, राकेश चौधरी अशरफ अली, चेयरमैन इंजीनियर नवनीत सिंह, संदीप चौधरी, अशोक सैनी, कमलेश पाल, प्रमोद प्रजापति, वीरेंद्र वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।
यहां के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने खजूरी गांव में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। यहां पर जिला योजना समिति के सदस्य योगेश त्यागी, पूर्व प्रधान बाबू राम त्यागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदन त्यागी, मोनू प्रधान, शुभम प्रधान आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने यहां के ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जो भी उनके गांव में विकास कार्यों की आवश्यकता होगी वह निश्चित रूप से समय रहते कराए जाएंगे।