Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

Gold-Silver Rate: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहुंचा 1 लाख के पार, चांदी ने भी दिखाए तेवर

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।बीते दिनों सोने की कीमतों में उछाल देखा गया है। बताया जा रहा है कि, 21 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई, जिसमें 1,650 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही, सोना 10 ग्राम के लिए 1 लाख रुपये के स्तर के नजदीक पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की कमजोरी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सोने की मांग बढ़ी है।

ये रहे सोने के भाव

  • 99.9% शुद्ध सोना: 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 99.5% शुद्ध सोना: 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम

बता दें कि, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल अब तक सोने की कीमतों में 26% से अधिक की वृद्धि हुई है।

चांदी के रेटों में भी मजबूती

चांदी के दाम भी 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी का भाव 32.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

  • डॉलर में गिरावट: अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से सोने की मांग बढ़ी।
  • वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता: व्यापारिक तनाव और भू-राजनीतिक हालात निवेशकों को सुरक्षित संपत्तियों की ओर मोड़ रहे हैं।
  • ब्याज दरों में संभावित कटौती: केंद्रीय बैंकों की नीतियों से सोने में निवेश बढ़ा।

वायदा बाजार में भी रिकॉर्ड स्तर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलिवरी वाले सोने के वायदा भाव 1.7% चढ़कर 96,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 3,400 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gadgets: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S25 Edge, दमदार डिजाइन से लेकर Galaxy AI तक हैं Latest फीचर्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img