नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। भारतीय रेलवे जल्द ही अपने विभिन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल में कांस्टेबल के 9500 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करेगा, जिनमें 50 फीसदी पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित होंगे।
इच्छुक एवं अपेक्षित योग्यता वाले उम्मीदवार आरपीएफ कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in के माध्यम से आगामी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आरपीएफ कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं / मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए। इस भर्ती में उम्मीदवार की अप्लाई करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष मांगी गयी है।
आरपीएफ कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर जाकर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
-
आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और सभी जानकारी और दस्तावेजों की जानकारी भरें।
-
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर लें।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1