Monday, September 25, 2023
HomeUttar Pradesh Newsसमान नागरिक संहिता पर बसपा सुप्रीमो का बड़ा बयान, बोलीं- हम लागू...

समान नागरिक संहिता पर बसपा सुप्रीमो का बड़ा बयान, बोलीं- हम लागू करने के खिलाफ नहीं

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने समान नागरिक संहिता पर बड़ा बयान दिया है। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसे जबरन थोपे जाने के पक्ष में नहीं है।

आपसी सहमति का रास्ता अपनाया जाना चाहिए और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

मायावती ने कहा कि अगर देश में सभी के लिए एक जैसा कानून लागू होगा तो इससे देश कमजोर नहीं, बल्कि मजबूत होगा और आपसी सौहार्द बढ़ेगा इसीलिए संविधान में समान नागरिक संहिता का जिक्र किया गया है।

मायावती ने कहा कि भारत की विशाल आबादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्घ और पारसी सहित विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं, जिनके अलग-अलग रस्म और रिवाज हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments