नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अगर आप होटल का खाना खाकर उब गये हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। जी हां अब जोमाटो ने खास आपके लिए एक नई सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं को घर का बना खाना पसंद है उन्हें कंपनी उनकी मनपसंद का भोजन उपल्बध कराएगी। आइए जोमाटो की इस नई सर्विस के बारे में जानते है।
दरअसल, जोमाटो ने जोमाटो एवरीडे नाम से यह नई सर्विस शुरू की है, जो होम शेफ्स द्वारा पकाए गया घरेलू खाना ऑफर करती है। इस मील की शुरूआती कीमत केवल ₹89 है। बता दें कि, जोमाटो एवरीडे सर्विस का उद्देश्य मुख्य रूप से उन लोगों की जरूरतों को पूरा करना है जो घर से दूर हैं और जिन्हें घर का बना खाना आसानी से नहीं मिल पाता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, जोमाटो एवरीडे सर्विस अभी सिर्फ गुड़गांव के चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी घर में बने खाने की गुणवत्ता को कैसे बनाए रखने की योजना बना रही है। साथ ही जोमाटो कंपनी के पास हेल्दी नाम का एक सेक्शन भी है जो रेस्तरां द्वारा तैयार किए गए क्यूरेटेड फ़ूड ऑफर करता है, जिसकी कीमत रेस्तरां के भोजन के समान होती है।
यदि आप गुड़गांव में रहते है। तो आर्डर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- अपने स्मार्टफोन में जोमैटो एप डाउनलोड करें
- ऐप खोलें
- मेनू ब्राउज़ करें, एक्सप्लोर सेक्शन में जाएं
- आप एवरीडे टैब के तहत दिए गए विकल्पों में से चयन कर सकते हैं
बता दें खाने के दाम में डिलीवरी चार्ज शामिल नहीं रहेगा। लेकिन, यदि आप जोमाटो गोल्ड खरीदते हैं, तो आप डिलीवरी शुल्क के भुगतान से बच सकते हैं।