नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज यानि 22 अप्रैल को देशभर में पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है, तो वहीँ गूगल भी डूडल के द्वारा अर्थ डे मना रहा है। गूगल ने इस अवसर पर विशेष डूडल बनाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।
गूगल ने जलवायु परिवर्तन डूडल के लिए कहा आज का वार्षिक पृथ्वी दिवस डूडल इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे व्यक्ति और समुदाय जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बड़े और छोटे तरीकों से एक साथ काम कर सकते हैं।
इस दिन, दुनिया भर में लोग पर्यावरण आंदोलन की उपलब्धियों का सम्मान करते हैं और उन क्षेत्रों पर विचार करते हैं जहां जलवायु न्याय की और आवश्यकता है।
डूडल के माध्यम से गूगल ने दिए सुझाव
यह डूडल वास्तविक पत्तियों से बना है जिसमें उन एक्शन को दिखाया गया है जिन्हें हम अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन में कर सकते हैं, जो एक वास्तविक बदलाव भी ला सकते हैं।
घर पर ड्रायर का उपयोग करने के बजाय हवा में कपड़े धोने का विकल्प चुनना
पौधे-आधारित आहार खाना या जब संभव हो तो पौधे-आधारित विकल्पों को चुनना
जब संभव हो, ड्राइव करने के बजाय पैदल चलना या बाइक चलाना