जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कर्नाटक में एक सप्ताह चले हिजाब विवाद के दौरान बंद रहे स्कूल-कॉलेज बुधवार से फिर खुल गए। राज्य की बसवराज बोम्मई सरकार ने दावा किया है कि कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है। राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
बुधवार को भी कर्नाटक के कुछ शिक्षा संस्थानों में युवतियां बुर्का या हिजाब पहनकर पहुंचीं, इसलिए उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इस पर कुछ देर के लिए बवाल मचने की भी खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई से चर्चा में मंत्री ज्ञानेंद्र ने कहा कि राज्य में कुल मिलाकर हालात नियंत्रण में हैं। कुछेक स्थानों पर छात्राओं को हिजाब या बुर्के में प्रवेश नहीं देने की घटनाएं हुईं। हम हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का पालन करेंगे। यदि कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई होगी।