- चिंदौड़ी गांव की महापंचायत में जमकर सरकार के खिलाफ गरजे टिकैत
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: बुधवार को चिंदौडी गांव में किसानों की आयोजित महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत जमकर सरकार के खिलाफ जहर उगला और कहा कि सरकार ने किसानों के साथ में आय दोगुनी करने के नाम पर छल कपट किया है। जिसे किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिए किसान सरकार से भिड़ने को तैयार है। उन्होंने चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भी हुंकार भरते हुए कहा कि यह सब सरकार की मिली जुली साजिश है।
मेरठ के कमिश्नर के खिलाफ भी झंडा बुलंद करते हुए कहा कि वे किसानों के विरुद्ध नीति लेकर सरकार से आए हैं।
बुधवार को रोहटा ब्लॉक के चिंदौड़ी गांव में आयोजित किसानों की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने गरजते हुए कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने किसानों के साथ छल और कपट करते हुए सबसे पहला कदम किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर लगाकर 10 हॉर्स पावर से 23 हॉर्स पावर का विद्युत कनेक्शन मंजूर करके सबसे बड़े धोखा किया है।
बजाज शुगर मिल के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि यह ग्रुप सरकार की मिली जुली साजिश से किसानों की हजारों करोड़ों रुपये की रकम दबाए हुए बैठा, लेकिन सरकार किसानों की मेहनत के पैसे दिलाने के नाम पर धोखा दे रही है। महापंचायत की शुरुआत रणसिंघा बजाकर की गई। महापंचायत में चौधरी राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की दुश्मन है और हर कदम किसानों के खिलाफ रखती है और किसानों को खत्म करने पर तुली हुई है।
अब इस सरकार ने एक नई चाल फिर किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर लगाने का काम चालू कर दिया है। यह चाल हम सरकार की अपने किसान भाइयों के ऊपर नहीं चलने देंगे। सरकार की मीटर वाली चाल को खत्म कर कर ही हम अब दम लेंगे। चाहे हमें फिर भी तीन कृषि कानून की तरह धरना-प्रदर्शन भी करना पड़ा तो हम धरना-प्रदर्शन कर मीटर की कालाबाजारी बंद कराने का काम करेंगे। कहा कि उदाहरण आपके सामने हैं।
बिहार की सरकार भाजपा के गठबंधन से चल रही थी जो अपनी मनमानी से बिहार में सरकार चला रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश ने भाजपा से गठबंधन तोड़ कर अब तेजस्वी यादव से गठबंधन कर कर वहां की जनता में मजदूर में किसानों के हित में सरकार चलाने का काम करेंगे। इस दौरान महापंचायत का संचालन अनुराग चौधरी ने किया। जबकि अध्यक्षता मेजर सुरेंद्र चिंदौड़ी ने की।