नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नौकरी तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा कि राष्ट्रीय बीज कंपनी में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी निकली है। सरकारी नौकरी के ख्वाहिशमंद युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट (indiaseeds.com) पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 26 अक्तूबर, 2024 से शुरू होगी और 30 नवंबर, 2024 तक चलेगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 188 पदों को भरना है।
रिक्ति विवरण
- डिप्टी जनरल मैनेजर (विजिलेंस)-01
- असिस्सेंट मैनेजर (विजिलेंस)- 01
- मैनेजमेंट ट्रेनी (HR)- 02
- मैनेजमेंट ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल)- 02
- मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर)- 01
- सीनियर ट्रेनी (विजिलेंस)- 02
- ट्रेनी (एग्रीकल्चर)-49
- ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल)- 11
- ट्रेनी (मार्केटिंग)- 33
- ट्रेनी (HR)- 16
- ट्रेनी (स्टेनोग्राफर)- 15
- ट्रेनी (अकाउंट्स)- 08
- ट्रेनी (एग्रीकल्चर स्टोर्स)- 19
- ट्रेनी (इंजीनियर स्टोर्स)- 07
- ट्रेनी (टेक्नीशियन)- 21
शैक्षणिक योग्यता
राष्ट्रीय बीज कंपनी में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं/आईटीआई/ डिप्लोमा/बी.कॉम/ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/बीएससी (एग्रीकल्चर)/MBA/PG डिग्री/ डिप्लोमा/पर्सनल मैनेजमेंट/एलएलबी/लेबल वेलफेयर/एम.एससी आदि की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार पात्रता मानदंड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु पदानुसार निर्धारित की गई है। ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी और मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 27 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 30 वर्ष और डीप्टी जनरल मैनेजर के लिए आवेदकों की आयु 50 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
इतना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए सैलरी पदानुसार 24616 से लेकर 200000 रुपये है। डिप्टी जनरल मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के लिए बेसिक पे के अलावा डीए, एचआरए समेत अन्य वेतन भत्ते भी शामिल है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पर्सनल इन्टरव्यू आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।