जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक ग्रामीण अनीसानंगली में आयोजित की गई। बैठक में किसानों ने गन्ना के बकाया भुगतान को लेकर सरकार से शीघ्र किए जाने की मांग की। किसानों ने सरकार पर करनी और कथनी में अंतर करने का आरोप लगाया।
स्योहारा क्षेत्र के ग्राम अनीसा नंगली में भारतीय किसान यूनियन की बैठक चौधरी रामचरण के निवास पर संपन्न हुई। सरकार का 14 दिन का भुगतान वायदा गुम कैसे त्यौहार मनाए किसान। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत ने कहा आने वाले त्योहार किसानों के फीके रहेंगे किसानों का बकाया।
गन्ना भुगतान नहीं हो रहा इस कारण से किसानों निजी नलकूपों के कनेक्शन बकाया के नाम पर काटे जा रहे है अगर सरकार गन्ना बकाया भुगतान दिलाने में असमर्थ है तो किसानों के साथ दोहरी नीति क्यों बनाई जा रही है। किसानों की सभी समस्याओं को लेकर दिनांक 16 अक्टूबर को मुरादाबाद कमिश्नरी घेरेंगे।
किसान चौ. गजेंद्र सिंह टिकैत ने किसान भाइयों से इस आन्दोलन में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होनें कहा सरकार की करनी कथनी में अंतर है। एक तरफ किसानों की फसल का मूल्य नहीं बढ़ाया जा रहा। दूसरी तरफ महंगाई किसान के कमर तोड़ने का काम कर रही है। ऊपर से किसानों पर तीनों अध्यादेश किसान नाम की जाति को खत्म करने के लिए सरकार ने बनाए है। जिनका भारतीय किसान यूनियन विरोध करती है। इस अवसर पर गजराम सिंह, सत्यवीर सिंह, अनिल कुमार, शफीक अहमद, राम सिंह, प्रकाश वीर आदि मौजूद रहे।