Wednesday, August 20, 2025
- Advertisement -

एनसीआर में लागू ग्रेप सिस्टम हुआ धड़ाम

  • 11 विभागों समेत 33 अधिकारियों को लगाया गया था इस सिस्टम में
  • खतरनाक स्थिति में पहुंच गया मेरठ का प्रदूषण स्तर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/मोदीपुरम: एनसीआर में उत्तर प्रदेश पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा लागू कि या गया ग्रेप सिस्टम पूरी तरह से धड़ाम हो गया। एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह लागू किया गया था। इसके लागू होने से प्रदूषण के स्तर में कमी आती। इसके लिए 11 विभागों समेत 33 अधिकारियों को लगाया गया था, लेकिन इस स्तर पर कोई काम नही हो रहा है।

जिसके चलते ये प्लान पूरी तरह से धड़ाम हो गया है। मेरठ का प्रदूषण स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति और भी भयावह होगी। प्रदूषण के स्तर को रोकने के ठोस कदम उठाने होगें। इस समय महानगर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।

प्रदूषण विभाग द्वारा महानगर के तीन स्थानों पर लगाए गए एक्यूमेंट को देखा जाए तो उससे साफ जाहिर होता है कि इस बार प्रदूषण की स्थिति और भी खतरनाक होती जा रही है। गंगानगर में 317 जयभीमनगर में 386 और पल्लवपुरम में 322 प्रदूषण का स्तर है।

जबकि मेरठ में प्रदूषण का स्तर 342 है। अगर देखा जाए तो आने वाले दिनों में यह स्थिति बेहद खतरनाक हो जाएगी। महानगर में सांस लेना भी दुभर हो जाएगा। ऐसी स्थिति में प्रदूषण को लेकर कोई ठोस कदम विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को भी उठाने पड़ेगें।

प्रदूषण के क्षेत्रीय अधिकारी डा. योगेंद्र कुमार का कहना है कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए उचित बंदोबस्त किए जा रहे है। औद्योगिक ईकाइयों से लेकर गन्ने के कोल्हुओं में सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। महानगर में बढ़ता प्रदूषण एक समस्या है। इसकी रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

महानगर में प्रदूषण की स्थिति

  • गंगानगर 317
  • जयभीमनगर 386
  • पल्लवपुरम 322

शहरों में प्रदूषण की स्थिति

  • मेरठ 342
  • नोएडा 387
  • ग्रेटर नोएडा 342
  • दिल्ली 367
  • बागपत 366
  • गाजियाबाद 424
  • हापुड़ 234
  • मुजफ्फरनगर 378
  • बुलंदशहर 390

दिसंबर माह के पहले दिन निकली चटख धूप

मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिसंबर माह के पहले दिन खिली धूप निकली तो लोगों को हल्की गर्मी का एहसास नजर आया। हालांकि मौसम वैज्ञानिक दिसंबर के महीने में कड़ाके की सर्दी पड़ने की बात कह रहे हैं। राजकीय मौसम वैधशाला पर मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम आर्द्रता 86 एवं न्यूनतम आर्द्रता 38 दर्ज की गई। हवा का रुख सुबह और शाम के समय शांत रहा। मौसम वैज्ञानिक डा. एम शमीम अहमद के अनुसार दिसंबर के महीने में सर्दी का अच्छा खास प्रकोप देखने को मिलेगा। क्योंकि इस महीने में आए दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलते है। सर्दी के साथ-साथ कोहरे का भी इस माह असर देखने को मिलेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img