नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोमवार को चौथी तिमाही के नतीजों के बाद भारतीय शेयर बाजार में विशेषकर बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में शानदार तेजी देखी जा रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल के साथ कारोबार हुआ, वहीं बैंक निफ्टी ने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान निजी क्षेत्र के दो सबसे बड़े बैंकों (HDFC) एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) के शेयरों में दो फीसदी से भी अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
एचडीएफसी बैंक के शेयर चढ़े
सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक के शेयर सोमवार को 2 प्रतिशत से अधिक चढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी ने मार्च तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 7 प्रतिशत की वृद्धि की जानकारी दी है। कंपनी के शेयर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई पर शेयर 2.27 प्रतिशत बढ़कर 1,950 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। एनएसई में यह 2.30 प्रतिशत चढ़कर एक साल के उच्चतम स्तर 1,950.70 रुपये पर पहुंच गया।
ICICI बैंक में भी रहा जलवा
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी सोमवार सुबह 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। यह देश में निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। कंपनी ने बताया है कि मार्च तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 15.7 प्रतिशत बढ़कर 13,502 करोड़ रुपये हो गया।
बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.15 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,437 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। एनएसई में कंपनी के शेयर 2.08 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,436 रुपये कारोबार करते दिखे।
पहले कारोबारी दिन कैसी थी शुरूआत?
बता दें कि, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भी मजबूती दिखी। सुबह 11 बजकर 58 मिनट पर 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 908.96 (1.15%) अंकों की बढ़त के साथ 79,448.43 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी 290.30 (1.22%) अंक मजबूत होकर 24,141.95 के स्तर पर पहुंच गया।