Thursday, May 29, 2025
- Advertisement -

एनएचएम में एक करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी, हड़कंप

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: बिजनौर के सीएमओ कार्यालय में लखनऊ से आई आडिट टीम ने पिछले तीन दिनों से डेरा डाल रखा है। टीम को शिकायत लखनऊ कार्यालय में मिली थी कि बिजनौर स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम में जीएसटी की बड़ी चोरी की जा रही है। कई फर्म लगातार कई वर्षाें से जीएसटी जमा नहीं कर चूना लगा रही है। फर्म स्वामी चंद वर्षाें में चोरी कर बारे न्यारे करने में लगे है।

इसके बाद आडिट टीम के वरिष्ठ संप्रेक्षक सुरेंद्र सिंह सहित दो सदस्य टीम सीएमओ कार्यालय बिजनौर पहुंची और एनएचएम के रिकार्ड खंगाले। टीम को इन फर्माें से करीब साढ़े सात करोड़ रुपये के कार्य किए गये मिले।

आडिट टीम की माने तो वर्ष 2018-19 से वर्ष 2022 तक जीएसटी चोरी का सिलसिल जारी है। इन फर्माें के स्वामियों ने वर्ष 2017 तक जीएसटी नंबर भी नहीं लिया है। ऐसे में प्रथम दृष्टतया करीब एक करोड़ रुपये की चोरी का मामला प्रकाश में आ गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img