Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliशहर में सड़क निर्माण को एनएचएआई से सात करोड़ मंजूर

शहर में सड़क निर्माण को एनएचएआई से सात करोड़ मंजूर

- Advertisement -
  • एसटी तिराहे से विजय चौक तक डाला जाएगा बीसी कोट

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शामली शहर के चारो तरफ हाइवे और बाइपास निर्माण का कार्य चल रहा है। शामली शहर के बीच से गुजर रही एमएसके रोड एनएचएआई के अंडर में आती है। एमएसके रोड पर विजय चौक से एसटी तिराहे तक गड्ढों में तब्दील हो चली थी।

शहरवासी नगर पालिका परिषद से लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे लेकिन नगर पालिका इस सड़क के निर्माण को पीडब्ल्यूडी के अंडर में आना बता रहा था। जिसके बाद नगर पालिका की चेयरपर्सन अंजना बंसल और उसके पति पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से सड़क निर्माण कराने की मांग की थी। बाद में जानकारी हुई थी कि उक्त सड़क एनएचएआई के अंडर में आती है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी ने सड़क में गड्ढों की मरम्मत की थी।

वहीं नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन अंजना बंसल लगातार एनएचएआई के अधिकारियों से लगातार बार-बार संपर्क करते रहे। जिसके बाद एनएचएआई ने एसटी तिराहे से लेकर विजय चौक तक बीसी के एक कोट से सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के लिए सात करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। जिससे जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments