नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम अभिनेता गुरुचरण सिंह काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता ने शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था। इस साल की शुरुआत में अभिनेता लापता हो गए थे, तभी से वह लगातार खबरों में छाए हुए हैं। गुरुचरण सिंह को लेकर कहा जा रहा है कि वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी वापसी कर सकते हैं। मगर एक नई रिपोर्ट के अनुसार, शो के निर्माता असित मोदी ने उन्हें मना कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुचरण सिंह ने असित मोदी से आग्रह किया कि वे उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापस ले लें। अभिनेता ने ये दावा किया है कि नए रोशन सिंह सोढ़ी को दर्शकों द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा है। गुरुचरण ने असित मोदी से मीडिया से बात करने के लिए भी कहा।
मगर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया है। कथित तौर पर असित मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया कि गुरुचरण सिंह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापस नहीं आ रहे हैं।