- सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे विद्युत कर्मचारी
जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: सड़क किनारे लटके विद्युत तारों से गद्दों से भरा ट्रक टच हो गया। बिजली आने पर ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धूधू कर जलने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया, परंतु सूचना पर भी विद्युत कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।
कल्याणी हॉस्पिटल के सामने एक गद्दो से भरा ट्रक हाईटेंसन विद्युत तार से टच हो गया, परंतु ट्रक चालक इस बात से अनभिाज्ञ था कि उसका ट्रक लाइन से टच हो गया है। उस वक्त तारों में विद्युत का प्रवाह नहीं था। ट्रक चालक नीचे उतर कर खाना खाने लगा। कुछ समय बाद जब बिजली की सप्लाई आई ट्रक के सभी टायर धू-धू कर जलने लगे।
अच्छी बात यह रही उस वक्त ट्रक चालक ट्रक में नहीं था। एक बड़ा हादसा होने से बच गया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
सूचना के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी समय पर मौके पर नहीं पहुंच सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइन के तार वर्षों से ढीले पड़े हैं। विद्युत विभाग से कई बार शिकायत करने पर भी तार ठीक नहीं कराए गए। विद्युत विभाग की ऐसी लापरवाही कई जगह देखने को मिल रही है। जो हादसों का सबब बन रही है।