Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
Homeजनवाणी विशेषHappy Father's Day Quotes: "फादर्स डे" पर इन प्यारे कोट्स को भेजकर...

Happy Father’s Day Quotes: “फादर्स डे” पर इन प्यारे कोट्स को भेजकर पापा को कराएं स्पेशल फील, खुशी से खिल उठेगा चेहरा

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज देशभर में ‘फादर्स डे’ सेलिब्रेट किया जा रहा है। यह दिन दुनिया के सभी पिता को समर्पित है। वहीं, यह दिन हर व्यक्ति के लिए खास होता है। हर किसी की लाइफ में पेरेंट्स का एक खास महत्व और अहमियत होती है। जिसके बिना उनके बच्चों की जिंदगी अधूरी होती है। मां जिस तरह से अपने बच्चों के लिए प्यारी होती है, वैसे ही एक पापा भी अपने बच्चों के हीरो, दोस्त होते हैं। एक पिता अपने परिवार का मजबूत स्तंभ होता है।

अपने घर-परिवार, बच्चों की परवरिश में रात-दिन मेहनत करता रहता है। आपके पापा हर दिन आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। आपके चेहरे पर मुस्कान देखकर वो भी मुस्कुराते हैं। ऐसे में आपका भी ये फर्ज बनता है कि आप उनकी बातों को सुनें और समझें। एक बेहतर इंसान बनें।

अपने पापा की परेशानियों को बढ़ाने की बजाय उन्हें कम करने की कोशिश करें। उन्हें भरपूर सपोर्ट दें। उनकी बातों को समझें, सुनें और उसी अनुसार जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करें। तो आज के दिन आप अपने पापा के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें इस तरह के कोट्स भेजकर स्पेशल फील कराएं..

1. मेरे साहस और प्रोत्साहन का स्रोत आप ही हो पापा. मैं जिंदगी में कभी आशाहीन नहीं हुई, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे साथ आप हमेशा हैं. जब भी मुझे मदद की जरूरत पड़ती है, हर बार सिर्फ आप ही याद आते हो. बिना देर किए साथ देते रहने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया पापा. मुझे गर्व है कि आप मेरे पिता हैं, क्योंकि आपके जैसा समझदार, प्यारा और सीख देने वाला मैंने कोई नहीं देखा.

2. यूं तो मैंने बुलंदियों के हर
निशान को छुआ पाया
जब पापा ने गोद में उठाया
तो आसमान को छुआ पाया
फादर्स डे की बधाई पापा !

3. मेरी पहचान है आप से पापा
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो!

4.पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे होते हैं
पर वो छाया ठंडी देता है!
फादर्स डे की बधाई पापा!

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments