Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहापुड़ अड्डे का फिर से हाल बेहाल

हापुड़ अड्डे का फिर से हाल बेहाल

- Advertisement -
  • मुसीबत बन गर्इं शहर की सड़कोें पर 60 हजार से ज्यादा ई-रिक्शाएं, हालात आउट आॅफ कंट्रोल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हापुड़ स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस ने पहले शानदार व्यवस्था की थी, जो बेपटरी हो गई है। फिर पुराने ढर्रे पर ट्रैफिक आ गया है। थ्री व्हीलर व ई-रिक्शा पर नियंत्रण करना होगा, तभी जाम से मुक्ति मिलेगी। शहर से लेकर देहात तक रोड सड़कों पर यातायात के हालात आउट आॅफ कंट्रोल हो गए हैं। कारण हैं ई-रिक्शा, शहर में करीब 60 हजार ई-रिक्शाएं दौड़ रही हैं। यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। इन 60 हजार में से महज 15 हजार ई-रिक्शा ही आरटीओ में पंजीकृत हैं। ये आंकड़े एसपी ट्रैफिक आॅफिस के हैं।

यानी करीब 45 हजार ई-रिक्शा सड़कों पर अवैध रुप से चल रही हैँ। ऐसी रिक्शों के पास कागजात तक नहीं है। मतलब, उन्हें असेंबल कर चलाया जा रहा है। यदि ये आंकड़े सही मान लिए जाएं तो अंदाजा लगा लीजिए कि शहर में ट्रैफिक के हालात कितने नाजुक हैं। सड़क की बात की जाए तो अनेक ऐसे बाजार हैं यहां स्थिति काबू से बाहर हो चली है। हापुड़ रोड और बेगमपुल पर स्थिति थोड़ा ठीक हुई पर अन्य जगहों पर हासलात आउट आफ कंट्रोल हैं। सड़कों पर पैदल चलना तक दुश्वार हो रहा है।

इसमें कोई दो राय नहीं कि हापुड़ स्टैंड और बेगमपुल चौराहे को जाम के अभिशाप से मुक्ति मिल गयी है, लेकिन इन दोनों चौराहों के आसपास के इलाके जाम की जकड़ में पहुंचकर बुरी तरह से छटपटा रहे हैं। इन दोनों चौराहें पर सख्ती से ना ई-रिक्शा एरिया प्लान लागू करने के लिए एसपी ट्रैफिक ने काफी स्टाफ लगाया है, जिसकी वजह से इन चौराहें पर ई-रिक्शा जाने से पहले ही आसपास के इलाकों में घुस जाते हैं। जिसके चलते हापुड़ स्टैंड चौराहे से सटा गोला कुंआ, शाहघासा, भगत सिंह मार्केट, इमलियान, एसके रोड, यहां तक कि इंद्रा चौक सरीखे इलाकों में ई-रिक्शाओं की वजह से दिन भर जाम लगा रहता है।

कई बार निकला भी दुश्वार होता है। कमोबेश ऐसी ही दशा बेगमपुल को नो ई-रिक्शा जोन घोषित किए जाने के बाद सदर इलाके की थी। वहां व्यापारियों ने विरोध किया तो फिर सोतीगंज चौराहे के कट खोल दिए गए। इससे सदर को तो राहत मिल गयी, लेकिन बेगमबाग सोतीगंज चौराहा, पीएल शर्मा रोड, तिलक रोड, थापर नगर गुरुद्वारा रोड सरीखे इलाकों में ई-रिक्शाओं की वजह से मुसीबत खड़ी हो गयी है। सबसे बुरा हाल बेगमबाग, सोतीगंज चौराहे का बना हुआ है।

शीघ्र राहत का दावा

अवैध ई-रिक्शाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तथा शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अफसर आरटीओ व सामाजिक संगठनों के सहयोग से शीघ्र ही अभियान की बात कह रहे हैं। इसमें करीब 60 हजार जो अवैध ई-रिक्शाएं बतायी जा रही हैं उनका जब्त किया जाएगा। केवल वही ई-रिक्शाएं रोड पर होगी जिनका पंजीकरण आरटीओ में होगा। इनके लिए भी शहर को जोन में बांटा जाएगा। एक जोन की ई -रिक्शा दूसरे जोन में नहीं नजर आएगी। कलर से इनकी पहचान की जाएगी। सबसे बड़ी बात जो अवैध ई-रिक्शाएं जब्त की जाएंगी वो जुर्माना देकर भी नहीं छुडायी जा सकेंगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments