Wednesday, July 30, 2025
- Advertisement -

Saharanpur News: सहारनपुर में शुरू हुआ हरिद्वार-फिरोजपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार-फिरोजपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (14626 डाउन/14625 अप) का संचालन शुरू किया। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों और आम यात्रियों के लिए हरिद्वार जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल तक आवागमन को सुगम बनाएगी।

वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी ने बताया कि यह नई ट्रेन सहारनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:05 बजे पहुंचेगी और 6:10 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी। वापसी में, यह हरिद्वार से दोपहर 2:45 बजे चलकर सायं 4:15 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन फिरोजपुर डिवीजन द्वारा किया जा रहा है।

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन मैनेजर धर्मवीर के नेतृत्व में इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। इस अवसर पर डिप्टी स्टेशन मास्टर राजू, फुरकान अहमद, योगेश कुमार, अर्जुन सिंह, आदित्य कुमार, सन्नी आर्य, राजीव कुमार, सतीश कुमार, सावन कुमार, धीरज कुमार, अर्जुन सहरावत, सुधीर कुमार, बिजेंद्र सहित अन्य रेल कर्मियों ने फूल-मालाओं के साथ ट्रेन मैनेजर का स्वागत किया और ट्रेन के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह नई ट्रेन सहारनपुर और हरिद्वार के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गर्दन दर्द का बढ़ता मर्ज

सीतेश कुमार द्विवेदी गर्दन दर्द, नेक पेन, सरवाइकल स्पांडाइलोसिस पहले...

पेट को रखें फिट

नीतू गुप्ता कहा जाता है अगर पेट खराब तो पूरा...

महिलाओं में दिल के रोगों का बढ़ता खतरा

आज की भागदौड़ और दबाव वाली जिंदगी के कारण...
spot_imgspot_img