जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा आदिपुर में प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए साथी से कमर में गोली लगवाने के फंसाने के प्रयास में जान गंवाने वाले प्रेमी के परिजनों ने गंगानगर थाने पर हंगामा प्रदर्शन किया।
उन्होंने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या के आरोप लगाए। इसके बाद मृतक के परिजन एसएसपी आफिस भी पहुंचे। यहां शिकायती पत्र देते हुए युवक की हत्या कर शव फेंकने के आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगाए। दूसरी ओर, पुलिस ने प्रेमी को गोली मारने वाले बाल अपचारी को किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको किशोर सुधार गृह भेज दिया गया।
गंगानगर थाना क्षेत्र के गांव अम्हेडा आदिपुर के जंगल में ट्यूबवेल के पास एक युवक का शव पड़ा मिला था। सूचना पर एसपी देहात डॉ. राकेश मिश्रा, सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह तथा गंगानगर थाना प्रभारी पुलिस तथा फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। शव की शिनाख्त हर्ष (21) पुत्र संजय जाटव के रूप में हुई थी। फोरेंसिक टीम के पास खोखा कारतूस फंसा तमंचा मिला था। साथ ही, कुछ दूरी पर ट्यूबवेल की छत पर फ्लाइट मोड पर लगा एक मोबाइल फोन भी मिला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में संजय जाटव की तहरीर पर मृतक की प्रेमिका के पिता तथा चचेरे भाई के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनको हिरासत में ले लिया था। इसके अलावा एक किशोर और 4-5 अन्य को भी हिरासत में लिया गया था।
बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन
मृतक के पिता संजय जाटव, उसकी मां रोशनी अनेक ग्रामीणों के साथ सुबह गंगानगर थाने पर पहुंचे। उन्होंने थानेदार का घेराव करते हुए हंगामा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि रंजिश में प्रेमिका के परिजनों ने हर्ष की गोली मारकर हत्या की है। उसके बाद शव को ट्यूबवेल के पास फेंक दिया। साथ ही, साक्ष्य मिटाने के लिए खुदकुशी का झूठा मामला बनाया गया। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने उनको समझा बुझाकर शांत किया। साथ ही, कहा कि किसी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा। इसके बाद पीड़ित परिजन एसएसपी कार्यालय पर पहुंचें। यहां भी उन्होंने प्रेमिका के परिजनों पर हर्ष की नियोजित ढंग से हत्या करने के आरोप लगाए। बाल अपचारी के भाई ने कहा कि उसके भाई को फर्जी फंसाया गया है।
किशोर न्यायालय ने भेजा बाल सुधार गृह
गंगानगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि हर्ष को गोली मारने के 16 साल के आरोपी बाल अपचारी को बृहस्पतिवार को किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश किया गया, जहां से उसको बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि किशोर न्यायालय बोर्ड में जल्द ही बाल अपचारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। दूसरी ओर, गंगानगर थाना पुलिस ने युवती के पिता को बुधवार की रात ही थाने से छोड़ दिया था, जबकि उसके भाइयों को बृहस्पतिवार की शाम छोड़ गया है।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला गोलीकांड का ‘राज’
मृतक हर्ष के पिता संजय ने रविंद्र व अंशुल के खिलाफ अपने बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। गांव अम्हेडा में जिस गली में रविंद्र तथा उसके भतीजे अंशुल हैं, उसके पास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि रविंद्र व अंशुल रात में करीब 8.30 बजे अपने घरों में प्रवेश करते हैं। उसके बाद रातभर घर में ही रहते हैं। दूसरी ओर, एक अन्य सीसीटीवी फुटेज हर्ष अपने साथी जिसने उसको गोली मारी उसके साथ खेतों की ओर जाते हुए कैद है। ये दोनों जाते हुए तो सीसीटीवी में हैं, लेकिन आते हुए नहीं। साथ ही, ट्यूबवेल पर मिले मोबाइल पर सीडीआर से पता चला कि शराब पीने के दौरान दोनों ने उसी मोबाइल से युवती पक्ष के कई लोगों को कॉल कर फोन पर बात की।
युवती के परिजनों को फंसाना चाहता था हर्ष
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि पुलिस विवेचना तथा सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि हर्ष और बाल अपचारी खेतों की ओर गए। उसके बाद दोनों ने ट्यूबवेल के पास बैठकर शराब पी। शराब पीने के दौरान कई लोगों को फोन किए। युवती के परिजनों को फंसाने के लिए नशे में योजना बनाकर बाल अपचारी से हर्ष ने अपने गोली लगवाई, लेकिन नशे के कारण तथा गोली चलाते समय झटका लगने से निशाना चूक गया जिससे गोली हर्ष को कमर में साइड में न लगकर सीने में जा लगी। हर्ष की मृत्यु के बाद बाल अपचारी ने मोबाइल ट्यूबवेल की छत पर फेंक दिया। पुलिस को पूछताछ में बाल अपचारी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। एसएसी ने बताया कि पुलिस विवेचना में युवती के परिजनों के नाम निकालकर बाल अपचारी का शामिल कर दिया गया है। साथ ही, मुकदमे की धाराओं में परिवर्तन कर दिया गया है।
शराब और कबाब की पार्टी
बाल अपचारी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम हर्ष ने फोन कर उसे जंगल में बुलाया था। इसके बाद ठेके से देशी शराब, हाजी होटल से कबाब और पास की दुकान से पानी खरीदा था। इसके बाद आशाराम के ट्यूबवेल के पास गन्ने के खेत में बैठकर शराब पी। नशे में ही हर्ष को ऐसे गोली मारने की योजना बनाई गई जिससे गोली उसकी कमर को छूकर निकल जाए ताकि युवती के परिजनों के खिलाफ जानलेवा हमले का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा सके।