Sunday, April 6, 2025
- Advertisement -

दवाई फैक्ट्री पर हरियाणा पुलिस की दबिश, भीड़ ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

  • सात लाख की प्रतिबंधित दवाइयां पुलिस ने की जब्त
  • बगैर आमद दर्ज कराए पुलिस जा पहुंची शास्त्रीनगर सेक्टर दो के एक मकान पर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने शास्त्रीनगर सेक्टर दो में दवाई फैक्ट्री पर छापा मारा। इसी दौरान मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। हरियाणा पुलिस जैसे ही दवाई विक्रेता/फैक्ट्री मालिक को उठाकर ले जाने लगी तो भीड़ ने पुलिस को दौड़ा लिया। भीड़ ने पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आक्रोशित भीड़ के भड़कने के बाद सोनीपत पुलिस कर्मी स्कार्पियों को लेकर भाग निकला। इसके बाद पीटने के बाद हरियाणा पुलिस नौचंदी थाने पहुंची।

दरअसल, हरियाणा पुलिस ने दबिश देने से पहले नौचंदी थाने में अपनी आमद नहीं करायी और सीधे दबिश दे दी, जिसके बाद ये बवाल हुआ। हरियाणा पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया हैं, जो नौचंदी थाने में हैं। पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर की जिस फैक्ट्री में दबिश दी गई, वहां प्रतिबंधित दवाईयां तैयार की जाती हैं। हरियाणा में इनको नहीं बेचा जा सकता, लेकिन यहां पर तैयार कर हरियाणा में इनकी आपूर्ति की जाती थी।

ये था पूरा मामला

सेक्टर-दो महाराणा प्रताप पार्क स्थित मकान नंबर 1280/2 पर सोमवार की देर शाम स्कार्पियो से पहुंची हरियाणा के सोतीपत पुलिस ने दबिश दी। दरअसल, इस मकान से गौरव शर्मा व नितिन शर्मा दवाओं का कारोबार करते हैं। उन्होंने खासी का सीरप शामली के एक डिस्ट्रीब्यूटर को सप्लाई किया। शामली के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से ये सीरप सोनीपत का एक अन्य दवा कारोबारी ले गया। बताया गया है कि खासी का ये सीरप हरियाणा राज्य में प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित सीरप बेचने के आरोप में पुलिस ने सोनीपत के दवा कारोबारी को उठा लिया।

उसने बताया कि शामली के दवा डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां से यह दवा खरीदी है। सोनीपत पुलिस शामली पहुंच गयी और वहां से डिस्ट्रीब्यूटर्स को दबोच लिया। डिस्ट्रीब्यूटर ने पुलिस को बताया कि उसको ये दवाएं मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर दो से गौरव शर्मा व नितिन शर्मा ने सप्लाई की हैं। सोनीपत पुलिस इंस्पेक्टर सुखपाल के नेतृत्व में सेक्टर दो आ धमकी और तलाशी ली। यहां पुलिस ने कई घंटे तक जांच पड़ताल की। पता चला है कि करीब सात लाख कीमत का सीरप व अन्य दवाएं पुलिस ने जब्त कर ली। सोनीपत पुलिस गौरव व नितिन को भी साथ लेकर जब चलने लगी तो वहां जमा हुए परिवार वालों तथा अन्य लोगों ने बवाल कर दिया। सोनीपत पुलिस को घेर लिया।

10 29

वहीं गौरव व मनोज के करीबियों ने बताया कि जिन दवाओं को हरियाणा में प्रतिबंधित बताया जा रहा है। उन पर यूपी सरकार की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन सोनीपत पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोगों ने हरियाणा पुलिस के जवानों को घेर लिया तथा दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। खूब धक्का-मुक्की और मारपीट तक हो गई। हालांकि पुलिस के साथ मारपीट की बात से पुलिस ने साफ इंकार किया है। इस बीच मामले की जानकारी मिली तो नौचंदी पुलिस सेक्टर दो पहुंच गयी। वहां से सोनीपत पुलिस तथा गौरव व नितिन को लेकर थाना नौचंदी आ गए। देर रात तक सोनीपत पुलिस के साथ गौरव व नितिन थाने में ही पुलिस कस्टडी में थे।

सीएम के आदेशों को लेकर सीओ व इंस्पेक्टर गंभीर नहीं

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के पुलिस व प्रशासन के अफसरों को अपने सरकारी मोबाइल (सीयूजी) नम्बर पर आने वाली हर कॉल खुद रिसीव करनी होगी को लेकर जारी आदेशों के प्रति सीओ सिविल लाइन और इंस्पेक्टर नौचंदी गंभी नजर नहीं आते। 19 नवंबर 2020 को जारी अपने आदेश में सीएम योगी ने जोर देकर कहा था कि पुलिस अधिकारी अपने सीयूजी नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल का जवाब जरूर दें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा। अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। दरअसल, सीएम योगी ने ऐसे ही गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है।

दरअसल हुआ यह कि नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर-दो में पानीपत पुलिस की दबिश व लोगों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना की पुष्टि के लिए सीओ सिविल लाइन व इंस्पेक्टर नौचंदी के सीयूजी नंबर दो-दो बार कॉल की, लेकिन रिप्लाई नहीं मिला। इतना ही नहीं देर रात तक इंतजार किए जाने के बाद भी पलट कर कॉल नहीं किया, जबकि सीएम के निर्देश है कि यदि अफसर व्यस्त हैं तो बाद में काम निपटाकर सीयूजी पर आयी काल का जवाब जरूर दें।

  • कठोर कार्रवाई करें पुलिस

मेरठ डिस्ट्रिक ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन का मानना है कि प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। -रजनीश कौशल, महामंत्री ड्रगिस्ट एसोसिएशन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Betel Leaves Remedies: पान के पत्ते के करें ये खास उपाय, जीवन में आ रही रूकावटें होंगी दूर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Kunal Kamra: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन, एक बार फिर नही हुए हाजिर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img