जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: शाहदरा दिल्ली के सीमापुरी थाने में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात बिनौली निवासी मनोज धामा उम्र 43 वर्ष की मृत्यु होने से बिनौली में शौक की लहर है। मृतक मनोज धामा पुत्र शिवचरण धामा दिल्ली में कोरोना संक्रमित मिले थे। उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत ज्यादा बिगड़ जाने पर रविवार को फोर्टिस अस्पताल दिल्ली में इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई थी।
उनकी मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और गांव में शौक छा गया। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुचा तो पिता शिवचरण धामा, माता भवरकली, पत्नी सरगम, चाचा पूर्व प्रधान मा. रमेश धामा, अमित धामा, विकास धामा सहित अन्य परिवार के लोगों पर गमों का पहाड़ टूट गया।
सूचना पर उनके घर क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ जमा हो गयी। गमगीन माहौल में मनोज का अंतिम संस्कार किया गया। कुछ दिन पूर्व भी मृतक के बड़े भाई संजय धामा जो दिल्ली पुलिस में हेडकांस्टेबिल पद पर थे उनकी भी बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। सम्मानित क्षेत्रवासी, ग्रामीण उनके घर पर शौक संवेदनाएं प्रकट करने के लिये जमा थे।