Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutउसने तो मार दिया था, निकला जिंदा

उसने तो मार दिया था, निकला जिंदा

- Advertisement -
  • झगड़ा पत्नी से, हत्या की कोशिश की साले की
  • 11 साल से अलग रह रही पत्नी, बेटी को ससुराल से लाने से बिगड़ी बात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पति-पत्नी के बीच ग्यारह साल से चले आ रहे विवाद में जीजा ने अपने साले को जान से मारने की नीयत से गंभीर रुप से घायल कर रुड़की की गंग नहर में फेंकने की कोशिश की। जब साले को नहर में फेंकने ले जा रहा था तभी लोगों ने देख लिया और मौके से जीजा अपने साले को घायलावस्था में सड़क पर छोड़कर भाग गया। इससे पहले आरोपी जीजा ने मेरठ ससुराल फोन करके कहा था कि साले को मारकर नहर में फेंक दिया है।

गंभीर रुप से घायल युवक को चौरसिया नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। रुडकी निवासी नईम का निकाह 11 साल पहले महजबी से हुआ था। इसकी एक बेटी गुनगुन है। बुधवार को साला दानिश पुत्र साबिर अपनी भांजी गुनगुन को लेने रुड़की गया हुआ था। नईम 13 जून को जबरदस्ती बेटी को मेरठ से लेकर गया था। गुनगुन की मां ने सदर थाने में बेटी को जबरन ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

15 15

वहीं पर जीजा नईम ने दानिश को पीट पीट कर घायल कर दिया था। 14 जुलाई को गुनगुन की मां बॉर्बी अपने भाई दानिश के साथ अपनी बेटी को लेने के लिए रुड़की पहुंची आरोपी नईम ने मारपीट शुरू कर दी। रुड़की पुलिस ने दोनों पक्षों को 151 में चालान कर दिया था। 15 जुलाई शाम को बॉबी ने अपने भाई की जमानत करा ली थी। वह मेरठ के लिए आ रहा था।

रास्ते में आरोपी जीजा नईम ने झूठ बोलकर कहा अपनी भांजी को ले जाओ और अपने घर ले गया दानिश को हथौड़ी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। आरोपी जीजा ने सोचा वह मर गया है और उसे रुड़की की नहर में फेंकने के लिए जा रहा था। रास्ते में एक रिक्शेवाले ने नई आरोपी नईम को में देख लिया था। नईम घायल दानिश को छोड़कर भाग गया रिक्शा वाले ने पुलिस को कॉल कर कर बुलाया।

पुलिस ने दानिश को रुड़की के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोपी नईम ने अपनी पत्नी महजबीं को रात 11 बजे कॉल कर के बताया मैंने तेरे भाई को मार दिया है रुड़की की नहर से उठा ले जा। पत्नी अपनी भाई की तलाश में रुड़की चली गई जहां उन्होंने सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में छानबीन की।

उसे भाई दानिश एक सरकारी अस्पताल में मिल गया। दानिश की हालत गंभीर बताई जा रही है। महजबी का आरोप है कि रुड़की पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और अब सदर पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments