Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

सेठ उमेश मोदी की इलैक्ट्रोड कंपनी में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

जनवाणी संवाददाता |

मोदीनगर: मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी की पुर्ननिर्मित मोदी आर्क इलेक्ट्रोड्स कम्पनी परिसर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, मैट्रो हॉस्पीटल, नोएडा एवं मोदी हॉस्पीटल के संयुक्त सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें फैक्टरी के 200 कर्मचारियों व उनके परिजनों का रक्त चाप, शुगर टेस्ट, ई०सी०जी० अन्य परीक्षण किया गया और चिकित्सको ने बीमारियों के आधार पर दवाईयाँ भी वितरित की।

इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में मोदी हास्पिटल के चिकित्सक डॉ० हिमांशु शर्मा, डा० मुमुक्षु आर्य-वरिष्ट हदय रोग विशेषज्ञ, डा० सुहास तिवारी-ई०एस०आई० हॉस्पीटल, मनीश कुमार-सीनियर मैनेजर, मैट्रो हॉस्पीटल नौएड़ा), एवं ई०एस०आई टीम में इन्द्रपाल सिंह, महिपाल, विनय कुमार, अंकुर कुमार, गुरुप्रसाद अल्का आदि उपस्थित रहे। कम्पनी के एच०आर-हैड राहुल कौशिक ने बताया कि औधोगिक प्रतिस्पर्धा के दौर में सेठ उमेश कुमार मोदी की ओर से इस फैक्टरी का विस्तारीकरण भी किया जायेगा।

08 17

प्रति वर्ष एक औधोगिक फैक्टरी स्थापित किये जाने का सेठ उमेश मोदी का संकल्प हैं, ताकि फिर मोदीनगर संस्थापक स्वर्गीय सेठ राय बहादुर गूजर मल मोदी की तर्ज पर नगर का चहुंमुखी विकास हो सके।इस अवसर पर प्रबन्धक गण की ओर से राहुल कौशिक, दीपक राज बंसल कार्मिशयल हैड, अमर सिंह चौहान, सन्तोष कुमार सिंह व सुब्रत मुखर्जी आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img