- घर और आसपास न पनपने दें, मच्छरए बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से करें परामर्श
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: मच्छर जनित बीमारी. मलेरियाए डेंगू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के सहयोग से एंटी लार्वा का छिड़काव करा रहा है। जिला मलेरिया विभाग लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक कर रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ;सीएमओ डा. संजीव मांगलिक का कहना है कि जनपद में इन दिनों मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में मच्छरजनित रोगों से बचाव ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने डेंगूए मलेरियाए चिकनगुनिया का खतरा देखते हुए अलर्ट जारी किया हैए जिसमें कहा गया है कि अगर किसी को बुखार आए तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक को दिखाएं।
उन्होंने बताया डेंगू और चिकनगुनिया एडीज मच्छर से फैलता है। यह दिन में काटता है। यह कृत्रिम रूप से इकट्ठे पानी में पनपता है। वहीं मलेरिया एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर शाम से लेकर सुबह तक काटता है। उन्होंने बताया मच्छरजनित रोगों व मच्छरों की रोकथाम के लिए टीम घर.घर जाकर जांच कर रही हैं। लार्वा मिलने पर इनका निस्तारण किया जा रहा है।
मच्छरों से बचाव के उपायरू
- मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें।
- मच्छररोधी उपाय अपनाएं।
- शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें।
- पीने का पानी उबालकर और छानकर पीये।
- खुले में शौच न करें।
- शौचालय का प्रयोग करें।
- घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें।
- अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें।
- कूलरए गमले आदि को साप्ताहिक खाली कर सुखाएं
- गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो उसे मिट्टी से भर दें।
- पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें।
- नालियों में जलाराव रोकें।
- इनकी नियमित सफाई करें।
- जंगली झाड़ियों व घास को नियमित साफ करें।