Saturday, July 6, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहेल्थ वर्करों का भुगतान समय पर किया जाए: डीएम

हेल्थ वर्करों का भुगतान समय पर किया जाए: डीएम

- Advertisement -
  • प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से और सही अंकित करना सुनिश्चित करें
  • समस्त एमओआईसी तैनाती स्थल पर ही निवास करें
  • आशा हेल्थ वर्कर का समय पर हो भुगतान, अन्यथा की जायेगी कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विकास भवन सभागार में डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुये डीएम द्वारा कई विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही आदेश दिए गए कि प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से और सही अंकित करना सुनिश्चित किया जाए। जिससे प्रत्येक चिकित्सीय कार्य की समीक्षा ठीक ढ़ग से की जा सके। धीमी प्रगति वाली योजनाओं में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुये लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये।

डीएम द्वारा आयुष्मान भारत योजनांतर्गत गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुये कम प्रगति पर नाराजगी जताई गई। साथ ही कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद की बहुत धीमी प्रगति देखी जा रही है। सभी एमओआईसी तथा संबंधित अधिकारी ब्लॉकवार समीक्षा करते हुये इसको प्रगति पर लाना सुनिश्चित करें। यदि गोल्डन कार्ड बनवाने में लापरवाही व औसत से कम प्रगति मिली तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।

जिसके बाद कार्रवाई भी की जाए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में सभी एमओआईसी तैनाती स्थल पर ही निवास करें। यदि चेकिंग के दौरान कोई भी एमओआईसी तैनाती स्थल पर नहंी पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। परिवार नियोजन, डिलीवरी, गर्भवती माताओं को दी जाने वाली आयरन की गोली, फोलिक ऐसिड वितरण की समीक्षा करते हुये डीएम द्वारा कहा गया कि संबंधित चिकित्साधिकारी यह भी देखें कि गर्भवती माताओं को जो गोली दी जा रही है।

उनका समय पर सेवन किया जा रहा है या नहीं। यदि नहीं किया जा रहा है तो कारणों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करें। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर की समीक्षा करते हुये कहा गया कि जो भी सेंटर बनना बाकी है उन पर त्वरित कार्रवाई करते हुये शत-प्रतिशत हेल्थ व वेलनेस सेंटर निर्माण कराए व प्रत्येक सेंटर पर सीएचओ की तैनाती हो।

लंबित भुगतान के संबंध में कहा गया कि आशा, सहित अन्य हेल्थ वर्कर का एमओआईसी के स्तर पर शत-प्रतिशत समय से भुगतान किया जाये। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि यदि भुगतान समय पर नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों का वेतन भी रोकने की कार्रवाई की जायगी।

प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, अंधता निवारण कार्यक्रम, कोविड वैक्सीनेशन, आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट प्रोग्राम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के अनुरूप कार्रवाई करने की बात कही। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments