Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

यूपी में 48 घंटे तक चरम पर रहेगी गर्मी

  • आज से और बढ़ेगा लू का असर, तापमान में होगी बढ़ोतरी

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे तक गर्मी का कहर भरपूर रहेगा। हालांकि वेस्ट यूपी में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच आसमान से आग बरसेगी। अगर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 29 अप्रैल की रात में कुछ स्थानों पर तेज आंधी और बूंदाबांदी होने की संभावना है।

लगातार मौसम में दिख रहे परिवर्तन के चलते बुधवार को गर्मी का असर तेज रहा। तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है और गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं ने वेस्ट यूपी में तापमान को बढ़ा दिया है। गर्मी का यह रूप आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगा आगामी 48 घंटे तक गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं है दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से मौसम गर्म बना रहेगा।

06 26

गर्मी का असर दिन में ज्यादा होने के कारण तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस एवं रात का न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। अधिकतम आर्द्रता 31 एवं न्यूनतम आर्द्रता 16 प्रतिशत दर्ज की गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि 48 घंटे तक मौसम गर्म बना रहेगा और सामान्य से ऊपर रहेगा और लू से राहत नहीं मिलेगी। 29 अप्रैल की रात में आंधी और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना के बाद भी मौसम में ज्यादा राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं।

इस बार अप्रैल माह में ज्यादा पड़ रही गर्मी

गर्मी के मौसम की शुरुआत इस बार शुरू से ही गर्म रही। मार्च के बाद अब अप्रैल में भी गर्मी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। शुरुआती दौर में सामान्य से ऊपर रहा तापमान अप्रैल माह के अंत में भी सामान्य से पांच या छह डिग्री ऊपर चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार अप्रैल में मौसम गर्म है और आने वाले दिनों में भी तापमान रिकॉर्ड तोड़ देगा।

सड़कों पर रहा सन्नाटा घरों में कैद हुए लोग

इस समय गर्मी का रौद्र रूप बढ़ने के कारण आमजन पर भी उसका असर साफ दिखाई दे रहा है। गर्मी के साथ-साथ लू के चलने के कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे मौसम में आमजन को गर्मी से बचाव की जरूरत है। बुधवार का दिन गर्म होने के साथ-साथ लू के थपेड़ों का असर इतना ज्यादा था कि दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था और लोग घरों में कैद हो गए। शाम को सूरज ढलने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी।

बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक है यह मौसम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला के प्रभारी डा. विपुल कुमार का कहना है कि इस समय गर्मी और लू का असर ज्यादा है। ऐसे में यह मौसम बच्चों और बुजुर्गों के लिए बहुत ही हानिकारक है। इस तरह के मौसम में दोनों की देखभाल बहुत जरूरी है। जरूरतमंद लोग ही घर से बाहर निकले और बुजुर्गों व बच्चों को इस गर्मी और लू के थपेड़ों से बचाए। घर से बाहर निकलने पर अपने शरीर को ढक कर रखें और मुंह पर मास्क का अवश्य प्रयोग करें साथ ही बाहर ठंडे पदार्थों का कम से कम प्रयोग करें और दिन में अधिक से अधिक पानी का सेवन करें।

महानगर में बढ़ता प्रदूषण भी बना समस्या

महानगर में बढ़ता प्रदूषण भी एक समस्या बना हुआ है। क्योंकि बढ़ता प्रदूषण गर्मी में इजाफा कर रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। महानगर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अगर प्रदूषण का स्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो आने वाले समय में सांस लेना भी दुभर हो जाएगा और लोग मौत का शिकार होने लगेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img