- एक बाइक पर चार सवारी, कहीं जान पर पड़ न जाए भारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शायद इन स्कूली युवकों को अपनी और परिवार के जान की परवाह नहीं की और न ही कानून का भय था। बिना हेलमेट फर्राटा भरते हुए जा रहे थे। इनको रोकने-टोकने वाला भी नहीं था। जरा-सी चूक कभी भी ऐसे लोगों पर भारी पड़ती है। फिर उनके पास पछतावे के अलावा कुछ भी बाकी नहीं बचता है। शहर के साथ-साथ शहर में बाइक चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां एक बाइक में चार लोग सफर कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बाद भी बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर लगाम नहीं लग पा रही है। दो सीट वाली बाइक पर एक ही परिवार के चार-चार लोगों को सफर करते शहर में अक्सर देखा जा सकता है। उस पर गजब यह कि बाइक चालक हेलमेट लगाने की भी जहमत नहीं उठाते। ऐसा ही एक दृश्य गुरुवार सुबह शहर में देखने में आया है।
जहां पर एक बाइक पर चार स्कूली युवक सफर कर रहे थे। इन्हें अपनी और परिवार के जान की परवाह नहीं की और न ही कानून का भय था। बिना हेलमेट फर्राटा भरते हुए जा रहे थे। क्रांतिधरा की सड़कों पर फर्राटा भर रहे दोपहिया वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं
तो कहीं बाइक सवार हेलमेट पहनने के बजाय वाहन में हेलमेट लटकाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एक बाइक में दो-तीन लोग ही नहीं अब चार और पांच लोग बाइक पर सफर कर रहे हैं। इस वजह से दुर्घटना होने का खतरा लगातार बना हुआ है।
कार्रवाई नहीं होने से हौसले है बुलंद
नियम तोड़ने वाले वाहन चलाकों को रोकने-टोकने वाला भी नहीं है। जरा-सी चूक कभी भी ऐसे लोगों पर भारी पड़ती है। फिर उनके पास पछतावे के अलावा कुछ भी बाकी नहीं बचता है।
दुर्घटना का शिकार हो चुके
हेलमेट न पहने से कई युवक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों हेलमेट न पहनने की वजह से कई युवक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा करती है।
एक साथ बाइक पर चार-चार युवक सवार
पुलिस प्रशासन का कहना है कि लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। क्षेत्र में बाइक सवार युवा ज्यादातर स्कूल, कालेज के छात्र हैं। जो एक साथ एक बाइक पर चार-चार युवक सवार होकर शहर की सड़कों पर बेरोक-टोक फर्राटे भर रहे हैं।