- मेरठ साउथ स्टेशन की अंडर ग्राउंड बनाई जाएगी पार्किंग
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना भारत की प्रथम रीजनल रैपिड ट्रेन दिल्ली से मेरठ तक बनाई जा रही है। जिसके लिए तेजी के साथ काम चल रहा है। मोदीपुरम से शुरु होकर यह ट्रेन दिल्ली तक जाएगी। इसके लिए जगह-जगह स्टेशन बनाए जा रहे है। मोदीपुरम का सुप्रसिद्ध मंदिर को भी रैपिड ट्रेन की पार्किंग का ग्रहण लगेगा। मंदिर के प्रांगण में अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाई जा रही है। जिस पर कार्य भी शुरू हो गया है।
देश की प्रथम रीजनल रैपिड ट्रेन का शुभारंभ मोदीपुरम से किया जा रहा है। जिसके लिए पिछले करीब तीन साल से रात-दिन काम चल रहा है। प्रधानमंत्री महत्वाकांक्षी योजना के होने के चलते कोेरोना काल में भी इसका कार्य जारी रहा। मोदीपुरम में सबसे पुराना एवं प्रसिद्ध देव मंदिर के परिसर में बाहर की तरफ अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाई जा रही है। इसके लिए पिछले करीब एक माह से काम शुरू हो गया है।
मंदिर के सामने ही पल्लवपुरम फेज वन में मेरठ साउथ स्टेशन बनाया जा रहा है। वहां पर खड़े होने वाले वाहनों की पार्किंग देव मंदिर में बन रही पार्किंग में होगी। मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि पार्किंग के बनने से मंदिर की सुंदरता को ग्रहण लग जाएगा।
यहां पर कांवड़ियों का और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मेला लगता था। वहां पर पार्किंग बनाई जा रही है। रैपिड रेल की पार्किंग के िलए प्रबंधन को अलग से व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन मांग करने के बाद भी ऐसा नही हुआ है। जिससे मंदिर समिति के पदाधिकारियों में रोष है।
बेहद पुराना है मंदिर
देव मंदिर बेहद पुराना और सुप्रसिद्ध है। इस मंदिर में दूरदराज से लोग मन्नते मांगने आते हैं, लेकिन रैपिड ट्रेन की पार्किंग यहां बनने से मंदिर की भव्यता और सुंदरता पर ग्रहण लगेगा। मंदिर में मोदीपुरम और आसपास के लोग अपनी मन्नते मांगने आते है। मंदिर में जो भी मन्नत मांगता है। वह पूरी भी होती है।
पार्किंग को दिया जाएगा सुंदरता का रूप
रैपिड टेÑन की पार्किंग बनने से और पल्लवपुरम फेज वन के सामने बन रहे साउथ स्टेशन के बनने से भव्यता तो बढ़ेगी, लेकिन साथ ही साथ मंदिर की सुंदरता पर ग्रहण लग जाएगा। हालांकि प्रधानमंत्री महत्वाकांक्षी योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते अब पार्किंग को सुंदरता का रूप भी दिए जाने की बात कही जा रही है।