जनवाणी संवाददाता |
बागपत: आज शनिवार को बागपत में अचानक मौसम ने करवट ले ली है। जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि, तेज बारिश के साथ तेज आंधी ने क़हर बरपा दिया है। दरअसल, तेज आंधी कारण भगवान श्री गणेश के पंडाल तक उखड़ गये और सड़के जलमग्न हो गई। दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर सिसाना गाँव में जल भराव के बीच वाहनों के पहिये थम गए। गलियों में भी जल भराव की समस्या हो गई।
उप मुख्यमंत्री का भी है कार्यक्रम
इसी बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शनिवार को बागपत का दौरा भी है। शामली के बाद दोपहर 2 बजे से उनका बागपत का कार्यक्रम है। तेज बारिश से उनके कार्यक्रम पर भी बादल मंडरा गये है।