Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

आज यूपी में झमाझम बारिश की संभावना, आईएमडी का अलर्ट जारी

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: आज यानि सोमवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश होने के अनुमान जताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, यूपी में आज झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार आईएमडी ने यह अनुमान जताया है कि, इन जगहों पर वज्रपात और बारिश का हो सकती है। जिसमें कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर शामिल हैं।

यहां हो सकती है भारी बारिश

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर

गौरतलाब है कि, बाढ़ को लेकर इस समय प्रदेश के सभी जिलों को रेड जोन से बाहर किया गया है। बदायूं, मथुरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है।

इसके अलावा फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, अयोध्या, शाहजहापुर, बाराबंकी, हापुड़ को येलो जोन में शामिल किया गया है। प्रदेश के लगभग 200 गांव इस समय भी बाढ़ की चपेट में हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img